Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

सुने मकान से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश पर थाना मनेन्द्रगढ़ की कार्यवाही • नाम आरोपी 1. नौशाद अली पिता महमुद अली उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 19 मलाई मट्ठा चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0) 2. विकाश केवट पिता स्व० बृजभान केवंट उम्र 23 वर्ष निवासी मडवास थाना मझौली जिला सीपी ( म०प्र०) हा०मु० राजीव केवट का घर बस स्टैण्ड के पास थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0) जप्त मश्रूका - कांस का थाली, कटोरा, कान झुमका, कंगन, अंगुठी, नगदी 1500 रूपये । • कुल कीमती 5000 / रूपये ।

राजन सिंह चौहान,कोरिया/मनेंद्रगढ़। मामले का विवरण इसा प्रकार है कि शिवेश पाण्डेय पिता श्री हरिशंकर पाण्डेय उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 16 टीव्ही टावर रोड का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10:08 2022 को शाम 4 बजे रक्षाबंधन त्यौहार मनाने गांव परिवार के साथ गया था दिनांक 11.08.2022 को प्रार्थी को फोन करके बताये कि आपका मकान का दरवाजा खुला है। सूचना पाकर प्रार्थी घर आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर मेन चैनल गेट, मेन दरवाजा का ताला तोड़कर अन्दर रखा समानो को पूरी तरह से तहस नहस कर बिखेर दिया था जब समानो की जांच की तो बैंड के नीचे रखा 1500 रूपये, सिंगार बाक्स में रखा बाजारू दो नग झुमका, वो हाथ का कंगन एक नग बजास अंगुठी, एक नग कांस की थाली, कांस का कटोरी नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तत्काल उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया व उनके निर्देशन में मुखबीर सकिय किये गये संदेही नौशाद अली, विकाश केंवट को तलब 1 कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपराध सदर धारा का घटित करना जुर्म स्वीकार कर प्रार्थी के घर से चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर०एन० गुप्ता, प्रधान आरक्षक इस्तेयाक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, हाफिज कुरैशी, सोनल पाण्डेय, विनित सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।राजन सिंह चौहान/

Related Articles

Back to top button