Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोयला चोरी घटना स्थल पर सूचना दिए जाने पर भी नही पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम

जिले के पुलिस कप्तान को बताया गया झूठ की हम घटना स्थल के पास है और सूचना देने वाले नही मिल रहे की कहा पर है...? थाना प्रभारी द्वारा कोयला चोरी की बात सुनकर बार बार काट दिया जा रहा था फोन, स्थानीय पुलिस द्वारा अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देशों का किया जा रहा है अवहेलना

राजन सिंह चौहान,चिरिमिरी। न्यूज़ प्राइम18 के द्वारा लगातार अवैध कार्य जिसमें प्रमुख रूप से अवैध कोयला कबाड़ सट्टा जुआ के विरुद्ध लगातार समाचार प्रसारित किया जा रहा है
वहीं उक्त समाचार के प्रसारित होने पर लगातार सरगुजा संभाग के आईजी आईपीएस रामगोपाल गर्ग के द्वारा जिले के अधिकारियों को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशन भी किया जा रहा है

वही जिले के पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा के द्वारा अवैध कार्य के विरुद्ध अपने मार्गदर्शन में स्थानीय चिरिमिरी पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया जा रहा है
परंतु उसके बावजूद अवैध कार्य एमसीबी जिले के कोरिया चिरमिरी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है

वही आज हमारे न्यूज़ प्राइम 18 के टीम के द्वारा रात हो या दिन
लगातार समाचार बनाया जा रहा है और प्रसारित किया जा रहा है

वही स्थानीय पुलिस के मुखिया को पूरी सूचना देने के बावजूद भी कल रात में घटना स्थल जहा पर अवैध कोयला का अवैध माइंस में स्टॉक रखा हुआ था जहा पर हम मौजूद भी थे रात के 11:38 बज रहे थे जहा पर स्थानीय पुलिस को पहुंचना था
स्थानीय पुलिस उक्त स्थान पर नही पहुंची?

क्यू नही पहुंची ये वही जाने….?
जबकि उक्त स्थल से लगातार हमारी पुलिस कप्तान से बात भी हो रही थी….

नही पहुंचने पर एसपी एमसीबी टी आर कोसिमा जी को भी लगातार फोन भी किया जा रहा था

स्थानीय चिरमिरी पुलिस द्वारा एसपी को गलत जानकारी दी जा रही थी
एसपी एमसीबी टी आर कोसिमा जी के द्वारा न्यूज प्राइम 18 को बताया गया की हमारी
टीम वहा पर खड़ी है
आप नही मिल रहे…….?

जबकि हम लगातार अवैध माइंस जहा से अवैध कोयला निकाल कर चोरी चोरी ले जाया जा रहा है और बेचा जा रहा है
उसी जगह पर खड़े थे

और स्थानीय पुलिस के प्रभारी कमल कांत शुक्ला जी और उनकी टीम के आने का इंतजार कर रहे थे

इस बात की जानकारी स्वयं जिले के पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा द्वारा न्यूज प्राइम 18 को बताया भी गया था

रात के 11बजकर 38 मिनट में हमारे द्वारा वीडियो भी बनाया गया
परंतु जिले के पुलिस अधीक्षक के बताए अनुसार स्थानीय पुलिस टीम और वहा के प्रभारी कमल कांत शुक्ला जी घटना स्थल पर नही पहुंचे

जबकि हमारी टीम द्वारा उनके आने के इंतजार किया जा रहा था जो की थाने महज लगभग आधा किमी दूर पर ही उक्त अवैध माइंस है जहा पर से धडल्ले से कोयला चोरी किया जा रहा है…

परंतु जिले के पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा के निर्देश के बाद भी महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना की टीम और थाना प्रभारी को पहुंच जाना चाहिए था?

न्यूज प्राइम 18 द्वारा भी थाना प्रभारी से बात कर पूरी घटना से अवगत कराया गया था

उसके बावजूद भी टीम नही पहुंची

क्यू नही पहुंची
ये जांच का विषय है…?

अपने वरिष्ठ अधिकारी यानी की जिले के पुलिस कप्तान को झूठी जानकारी क्यू दी गई
और लगातार दी जा रही है….

जबकि न्यूज प्राइम 18 की बातचीत लगातार जिले के पुलिस कप्तान भी से हो रही थी उसके बावजूद स्थानीय पुलिस की टीम और प्रभारी का घटना स्थल पर नही पहुंचना

कई संदेहो को जन्म दे रहा है…?

आप वीडियो में देख सकते हैं कि रात की कितने बजे हैं घटना स्थल पर से खड़े होकर जहां से अवैध कोयला का कारोबार का संचालन किया जा रहा है

वहां से एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और यहां से मुश्किल से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना के प्रभारी को लगातार फोन किया जा रहा है परंतु उसके बाद भी स्थानीय पुलिस के थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला जी के द्वारा जिले के जिला पुलिस अधीक्षक को गलत जानकारी दी जा रही है उनके द्वारा बताया जा रहा है कि हम पहुंच चुके है….?

जबकि घटना स्थल में हमारे द्वारा कितने बजे से खड़े होकर वीडियो बनाया गया है ये इस वीडियो के डिटेल में भी जाकर देखा जा सकता है

देखिए घटना स्थल का विडियो डेट और टाइम सहित

अब आप आगे देखिए की घटना स्थल जहा से कोयला चोरी किया जा रहा था लगातार चिरिमिरी थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला जी को फोन लगाया जा रहा था

थाना प्रभारी द्वारा कोयला चोरी की बात सुनने पर फोन काट दिया जा रहा था

थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला जी द्वारा दिनांक 05/03/2023 की रात यानी कल रात 21:51 बजे लेकर 22:05 बजे के बीच कोयला चोरी किए जाने के बीच 6 बार फोन काटा गया फिर भी हम उन्हे लगातार फोन लगा रहे थे

फिर थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला जी द्वारा झल्लाकर बात को अनसुना कर फोन काट दिया गया

बातचीत का वीडियो हमारे द्वारा लाइव बनाया जा रहा था

देखिए उक्त बातचीत की आडियो वीडियो

थाना प्रभारी द्वारा 6 बार लगातार फोन काटे जाने का वीडियो और स्क्रीन शॉट्स

 

Related Articles

Back to top button