Latest Newsछत्तीसगढ़

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, तलाब गहरीकरण,नाली कचरा साफ-सफाई,वृक्षारोपण,आदि कार्यो मे जुटे इंन्तेजामिया कमेटी एंव पंचायत

 

लुतरा दरगाह एंव आसपास में नाली कचरा साप-सफाई व्यवस्था,सरस्वती तलाब की गहरीकरण,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,वृक्षारोपण आदि कार्य के लिए इंन्तेजामिया कमेटी एंव ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात लुतरा ने युद्ध स्तर पर कार्यो में जुटे हुए है

बिलासपुर शहर से महज30कि,मी,की दूरी पर छत्तीसगढ़ केसुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह र,अ,की दरगाह लुतरा शरीफ मे ईस्थित है जहा हजारों की संख्या मे अकिदत मंद पहुचते वही की उध्यान वाटिका से लेकर मेला स्थल पर कचरे का ढेर पसरी रहति थी दर्शनार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडती थी जिसे संग्यान मे लेते हुऐ बिलासपुर जिला कलेक्टर संजय अलंग द्वारा आज शुक्रवार सुबह से इंन्तेजामिया कमेटी एवं ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात के पदाधिकारी सदस्यों को लेकर सफाई अभियान जलसंरक्षण अभियान वृक्षारोपण कराने  निर्देश लुतरा शरीफ दरगाह प्रांगण व आसपास वृक्ष रोपण पलान्टेशन,छंज्जा का पानी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लगाने,एंव तलाब गहरीकरण,नर्सरी एंव नालियों की साफ-सफाई आदि कार्यों के लिए दरगाह इंन्तेजामिया कमेटी,ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात लुतरा व प्रशासनिक अमला सभी मिलकर इस कार्यो मे सुबह 6 बजे से जीबीसी मशीनों को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने जुटे हुए है साथ ही प्रशासन के द्वारा पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया गया है जंहा इन दिनों पूरा क्षेत्र भीषण गर्मी के चपेट में है जिससे पानी का स्तर इतना निचे चला गया है और तापमान रिकार्ड तोड़ दिए जा रहे है जिसके लिए हम सभी को हरयाली के लिए वृक्षरोपण पौधे लगाने चाहिए, तलाबों मे लुतरा शरीफ ईस्थित सर्शाति तलाब मे ईन्तेजामिया कमेटी पंचायत ग्रामवासी श्रमदान कर तलाब गहरीकरण कार्याकर पानी का भरावकरेंगें जलसंरक्षण जरूरी है, वहीं बरसात का जो पानी है उसके लिए छंज्जा से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से पानी जल स्तर को बढ़ाऐ का कार्य कर अपने क्षेत्र के लिए हर कार्यो मे सभी को सहयोग दे जंहा कार्य स्तर पर पहुंचे मस्तूरी एसडीएम विरेन्द्र कुमार लकडा़ ने कहा कि पहले इंसान पौधा पानी साफ-सफाई व्यवस्था खुद कर लिया करते थे इस लिए हम सभी को मिलकर अपने एंव समाज व आने वाले पीढियों के लिए जल स्तर बढाने वृक्षारोपण साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जाऐ वही इस तरह के कार्यो के लिए दरगाह इंन्तेजामिया कमेटी एवं ग्राम पंचायत लुतरा की सराहनीय कदम है साथ में पहुंचे अजय पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी नायब तहसीलदार सीपत संध्या नामदेव ने इस तरह के कार्यो की सराहना करते हुए कही कि आज हम सभी को मिलकर ऐसे कार्यो पर आगे चलकर जीवन की रक्षा के लिए पौधा रोपण,जल स्तर बढाने, तलाबों मे पानी भराव ये बहुत जरूरी है आगे हाजी सै,अकबर बक्शी सदर दरगाह इंन्तेजामिया कमेटी ने बताया कि हम सभी समाज ग्राम पंचायत मुस्लिम जमात मिलकर एक नार के साथ पानी बचाओं,पौधे लगाओं,और पूरे क्षेत्र को हराभरा बनाओं अकबर बक्शी ने बताया कि क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति चिंतन के लिए मजबूर करती हैं पूरे क्षेत्र छ,ग,मे भीषण गर्मी और बढता हुआ तापमान सहित जल स्तर जमीन के निचे जाता हुआ पर्यावरण के लिए काफी चिंता व पहल आज से ही की जानी चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की आंशका है वही ग्राम पंचायत हल्का पटवारी भुनेश्वर पटेल सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा साहू ने इस कार्यो मे पूरा सहयोग प्रदान किया गया

इस मौके पर रमेश पाटनवार सचिव,इंन्तेजामिया कमेटी के प्रवक्ता , कासीम अंसारी, मोहम्मद नजीर इम्तियाज अली, अब्दुल वहाब अशरफी, शब्बीरुद्दीन कुरैशी, अब्दुल शहनवाज मेमन हाजी अब्दुल करीम बेग  रहमान खान  योगेश साहु सहित भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे

■ इस तरह के कार्यो पर संस्था, समाज कमेटी को आगे आना चाहिए,,,,,,,

【आज हर समाज की समस्या है हवा,पानी,साफ-सफाई,और हर किसी को जरूरत है जीने के लिए पानी बचाने,पौधा लगाने,नाली कचरा साफ-सफाई जब तक हम सब इस कार्यो को जिम्मेदारी से नहीं करेंगे तो फिर हम किस पर उम्मीद रखेंगे क्योंकि जरूरत हम सभी को हैं इसके लिए संस्था समाज कमेटी प्रशासन सभी के द्वारा यह कदम उठाया जाऐगा जिससे हवा पानी साफ-सफाई व्यवस्था मिले जंहा हमारे पिछे आने वाले पिढियों को मिलेगा आज हम सभी पौधा, पानी, साफ-सफाई आदि चीजों की परवाह नहीं करते आओं हम सभी संस्था समाज कमेटी मिल कर ये संकल्प लेते हैं कि पानी हवा पौधा साफ-सफाई सभी की रक्षा करेंगे】*श्रमदान मे जुटे दरगाह कमेटी पंचायत सहित आमजनो के हाथ*

मस्तुरी ब्लॉक के प्रशिध्द धर्म नगरी लुतरा शरीफ जहा हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओ का आगमन होता है जहा की संकृति संगम भाईचारा पुरे भारत मे आपनी पहचान बनाऐ बैठी है जिला प्रशासन के पहल से दरगाह ईन्तेजामिया कमेटी ग्राम पंचायत के साथ सामने आऐ समाजिक संगठन महिलाओं ने भी दिखऐ हाथ मे हाथ मिलाकर जलसंकट से मुक्ति पाने के लिऐ जलसंरक्षण अभियान मे महत्वपूर्ण भुमिका वही श्रमदान कर सरस्वती तलाब गाहरिकण कार्या मे जुटी ग्रामीणों का हुजूम दरगाह ईन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी सैय्यद अकबर बख्शी राजु नाज सैय्यद राशीद भाई हाजी करीम बेग कासिम अंसारी मोहम्मद नजीर हुसैन मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शेख हमीद  सलीमुद्दीन ईम्तियाज मेमन शेख ईमरान शेख ईजराईल ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद साहु सचिव रमेश पाटनवर योगेश साहु देवी श्रिवास पुर्व सरपंच कलेशिया बाई संतोष गंधर्वों उषा बाई सहित ग्रामीण जन महिलाओं उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button