Breaking newsLatest Newsमध्य प्रदेश

देवरी में वनविभाग में पकड़ा नीलगिरी लदा टेक्टर

राजन सिंह चौहान – संपादक –

अनूपपुर/15/मार्च/वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत देवरी बीट में नीलगिरी लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया जिसके पास वैधानिक दस्तावेज न होने के कारण कोतमा वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखते हुए कार्यवाही की है,यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल एवम वनमंडलाधिकारी अनूपपुर के निर्देशन में व उप वनमंडलाधिकारी अनुपपुर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र कोतमा की टीम द्वारा दिनाँक 15.03.2024 को गश्ती के दौरान बीट देवरी अंतर्गत एक पावर ट्रैक कंपनी का नीले रंग का पंजीयन क्रमांक MP 18 AA 9943 की ट्राली में नीलगिरी प्रजाति के टुकडो में लदे लकड़ी के वाहन को रोककर चेक करने पर वाहन चालक लालजी सिंह पाव निवासी सगरा जिला शहडोल से पूछताछ किया गया तो वाहन में लदे नीलगिरी लकड़ी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। जिस पर टीम द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्त वाहन को फारेस्ट कैम्पस कोतमा में लाकर खड़ा कराया गया।
उक्त कार्यवाही में श्री पी,के,खत्री उप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर,ए,के,निगम प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा,अभिलाष सोनी वनरक्षक बीटगार्ड चपानी,रमेश प्रसाद अहिरवार वनरक्षक बीटगार्ड लोढ़ी व वनरक्षक बीटगार्ड देवरी की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button