Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

देखिए वीडियो,आईजी सरगुजा रेंज के सख्त निर्देशन पर एक झटके में मनेंद्रगढ़ में अवैध जुआ,सट्टा और कबाड़ हुआ बंद

तो क्या मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अंधेरे में रखकर दे दिया गया था परमिशन…?

तो क्या फल फूल रहा था चोरी चोरी वरिष्ठ अधिकारियों को अंधेरे में रखकर मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी में सभी अवैध कारोबार…?

आखिर कौन है वह पुलिस अधिकारी…? जिसके द्वारा आईजी सरगुजा रेंज को अंधेरे में रखकर सट्टा,जुआ,कबाड़ का दे दिया गया था परमिशन…?

सरगुजा रेंज के आईजी की सख्ती के बाद एक झटके में सभी अवैध कार्य बंद होने पर कुछ पुलिस अधिकारी कर्मचारी क्यू है सकते में…?

बीते दिनों रामनगर पुलिस ने कार्यवाही कर खोली मनेंद्रगढ़ पुलिस की और खड़गवां पुलिस ने चिरिमिरी पुलिस की पोल…?

राजन सिंह चौहान – संपादक –

एमसीबी/मनेंद्रगढ़/चिरिमिरी।मनेंद्रगढ़ थाना एवम चिरिमिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहा अवैध  कबाड़, कोयला, सट्टा,जुआ का व्यवसाय आईजी सरगुजा रेंज के द्वारा कड़ाई के साथ बंद करवा दिया गया था कुछ दिनों के बाद फिर से अवैध कारोबारी माफियाओं द्वारा फिर से रात के अंधेरे में शुरू कर दिया गया था जो की जमकर फलता फूलता दिखाई पड़ रहा था जैसे किसी के द्वारा परमिशन दे दिया गया हो…?ऐसा जान पड़ रहा था…?
दबी जुबान से मनेद्रगढ़ में इस बात का जबरजस्त हल्ला है कि सभी अवैध कार्य करने वालो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों अंधेरे में रखकर  चोरी चोरी कार्य करने का परमिशन दे दिया गया था और यह बात तैरते हुए संभाग के पुलिस मुखिया तक पहुंची और संभाग के पुलिस मुखिया द्वारा पूरी सच्चाई की पतासाजी कर उसकी सच्चाई जानकर सख्ती के साथ एक झटके में सभी अवैध कार्य को बंद करा दिया गया है
सभी अवैध कार्य एक झटके में बंद हो जाने पर सभी कार्यों के अवैध माफिया और उन्हें परमिशन देने वाले सदमे में है और काफी डरे सहमे हुए है
यदि परमिशन दिया गया था तो निश्चित तौर पर सभी अवैध कार्य करने वालो के मुखिया से रिश्वत भी ली गई होगी…?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परमिशन देने वालो को इसी बात का डर सता रहा होगा की कही इस बात की भी जानकारी संभाग के मुखिया को तो नही हो गई है… संभाग के मुखिया का अगला कदम क्या होगा…? यदि उनके नाम पर किसी ने रिश्वत लेकर परमिशन दी है तो उस पुलिस अधिकारी कर्मचारी पर गाज गिरना भी तय है
पूरा पुलिस महकमा इस बात को अच्छे से जानता है कि सरगुजा रेंज के आईजी आईपीएस राम गोपाल गर्ग के काम करने का अंदाज निराला है दाए हाथ से वह क्या करते है बाए हाथ को पता तक नहीं चलता
जब कही आग लगती है तो धुआं उठना लाजमी है
और अवैध कार्य करने वालो के हौसले देखकर लगने भी लगा था किसी ना किसी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अंधेरे में रखकर फिर से संरक्षण दिया जा रहा है
जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि पूर्व में ही मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ से लगा मध्यप्रदेश बॉर्डर थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 04/03/2023 को रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक CG, 07 BL 2601 में चोरी का लोहा कबाड लोड करके ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पिता मो0 जलील निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का अपने ट्रक मालिक रियाजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ के द्वारा अपना ट्रक तथा चोरी का कालरी का लोहा कबाड को मनेन्द्रगढ़ की औऱ से पेण्ड्रा की तरफ लेकर जा रहा था जिसे एनएच 43 पेजहाटोला मोड के पास नाकाबन्दी कर ट्रक क्र० सीजी 07 बीएल 2601 को रामनगर पुलिस ने पकड़ा लिए जो उक्त ट्रक में कालरी के हैवी एवं छोटे मोटे कटे टूटे लोहे के प्लेट, गाटर, एन्गल पाईप, रोलर, राड, तार, मशीनरी एवं मोटर के पुराने टूटे पार्ट तथा लोहे के विभिन्न प्रकार के छोटे बडे टुकडे वजन करीब 14 टन कीमती 05 लाख रूपये एवं ट्रक सीजी 07 बीएल 2601 कीमती 04 लाख रूपये कुल कीमती 09 लाख रूपये जप्त किया था जिसके बाद रामनगर पुलिस आरोपी ट्रक चालक मोहम्मद इखलाख पिता मो0 जलील निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ एवं वाहन मालिक रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ के विरूद्ध अपराध क्र० 66/23 धारा 379,411, 109 ता. हि. का कायम किया गया था जिससे ये स्पस्ट होता है कि छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ जिले में चुनमुन नामक कबाड़ी का बोलबाला है ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के विपरीत अवैध कार्यों को बढ़ावा मिलना शासन की छवि को धूमिल करना है यदि इस तरह चोरी के सामान व कबाड़ का अवैध कारोबार मनेंद्रगढ़ जिले में कबाड़ीओ द्वारा ठीहे बना कर खुलेआम चल रहा है जो मनेंद्रगढ़ से पेंड्रा जाते हुए अवैध रूप से लोड कबाड़ की गाड़ी में रामनगर पुलिस की कार्यवाही में मुख्य सरगना रियाजुद्दीन उर्फ चुनमुन के ऊपर की गई कार्यवाही मनेंद्रगढ़ पुलिस के ऊपर कई सवालिया निशान खड़ा करते दिखाई दे रहा है, इस तरह के अवैध कारोबार पर यदि समय रहते छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा रोक नहीं लगाई गई तो शासन के मंसा पर पानी फेरने का काम होगा!
इसी प्रकार से विगत कुछ दिनों पहले  चिरिमिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत से अवैध कबाड़ से लोड तीन ट्रक को आईजी सरगुजा रेंज के निर्देशन पर खड़गवां पुलिस ने पकड़ कर कार्यवाही करने पर चिरिमिरी पुलिस की भी पोल खुली गई थी

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21/03/2023 को चिरिमिरी के चर्चित कबाड़ माफिया के द्वारा अपने अड्डे से फिर से अठारह टायरा ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर चिरिमिरी खड़गवां थाना छेत्र अंतर्गत से होते हुए बरदर रोड से दानी कुंडी पेंड्रा की तरफ पार किए जाने की बात सामने आई है
देखिए वीडियो

उक्त लोड हो रहे अवैध कबाड़ का पोस्ट भी उसी दिनाक को हल्दीबाड़ी निवासी चंदन गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक में भी पोस्ट किया गया था

देखिए पोस्ट

वही चंदन गुप्ता द्वारा उक्त ट्रक में लोड में लोड हो रहे अवैध कबाड़ की सूचना भी पुलिस को दी गई थी जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल फोर्स भेजने की बात कही गई।
परंतु ना ही चर्चित कबाड़ माफिया के उक्त स्थल पर जहा पर कबाड़ उस ट्रक में लोड किया जा रहा था पुलिस आई…? और ना ही दुबारा उक्त पुलिस अधिकारी द्वारा फोन करने पर फोन उठाया गया….?
और ट्रक को लोड कर धड़ल्ले से चिरिमिरी और खड़गवां थाना के सामने से उक्त ट्रक को पार कर दिया गया…?
सबसे मजे की बात
थाने के सामने भी एक भी पुलिस के अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं है और अठारह टायरा ट्रक पुलिस के नाक के नीचे से उक्त अवैध कबाड़ से लदे ट्रक को पार करके ले जाया गया…
उक्त ट्रक के साथ ट्रक के आगे पीछे कबाड़ माफिया की पिकप भी चल रही है जिसका काम था रोड में कही पुलिस तो नही खड़ी है…?
देखिए वीडियो

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को  अंधेरे में रखकर मनेंद्रगढ़ में सट्टा जुआ कबाड़ का परमिशन 6 लाख रुपए लेकर और चिरिमिरी में भी 10 लाख रुपए लेकर दिए जाने की बात सामने आ रही है इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जांच किए पर खुलासा होगा की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम पर किस पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उक्त समस्त अवैध कार्यों के सरगनाओं से लिया गया…?       आइपीएस रामगोपाल गर्ग, आईजी सरगुजा रेंज
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजी सरगुजा रेंज द्वारा सख्ती के साथ एमसीबी जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देकर सट्टा जुआ कबाड़ को बंद करा दिया गया है।
वही उनके सख्ती को देखते हुए कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी लेकर रफूचक्कर होने की बात भी सामने आ रही है …
वही अब उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बात का भी डर सता रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को अंधेरे में रखकर वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर रिश्वत लेकर परमिशन दिए जाने पर पर्दाफाश होने पर किस किस अधिकारियो और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।
बहरहाल आईजी सरगुजा रेंज की सख्ती को देखते हुए परमिशन देने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ सभी माफियाओं के भी चेहरे की  हवाइयां उड़ी हुई है की आने वाले समय में और भी बड़ी कार्यवाहिया की जा सकती है
बहरहाल आईजी सरगुजा रेंज IPS रामगोपाल गर्ग के सख्ती बाद सख्ती के साथ सभी अवैध कार्य फिलहाल बंद करा दिया गया है
जिसकी आम नागरिकों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है

वही कल दिनांक को चंदन गुप्ता को फिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि चर्चित कबाड़ माफिया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अंधेरे में रखकर ऑक्शन के माल की आड़ में अवैध कबाड़ लोड करके जा रहा है
चंदन गुप्ता द्वारा फेसबुक में पोस्ट भी डाला गया है

देखिए पोस्ट

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक अवैध कबाड़ लोड कर हल्दीबाड़ी से रवाना भी हुआ परंतु इस बात की भनक कबाड़ माफिया को कही से लग जाने पर उक्त अवैध कबाड़ लोड ट्रक को चिरिमिरी के ही किसी गोदाम के भीतर खड़ा कर छुपा दिए जाने की बात सामने आ रही है

और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ध्यान उस तरफ से हट जाए इस वास्ते एक स्कार्पियो में थोड़ा माल को जप्त करवाया गया है उक्त अवैध कबाड़ को कोरिया चौकी पुलिस द्वारा उसी दिनांक को पकड़ा गया है जिस दिनांक को चंदन गुप्ता के द्वारा फेसबुक में पोस्ट डाला गया है वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया की अवैध कबाड़ पकड़ लिया गया है….?और उस पकड़े गए अवैध  कबाड़ की आड़ में लोड बड़े ट्रक को कबाड़ माफिया द्वारा अपने किसी गोदाम के भीतर छुपा दिया गया है।
नाम उजागर ना होने के शर्त पर सूत्र ने बताया की अवैध कबाड़ के इस पूरे खेल में स्थानीय पुलिस के कुछ अधिकारियो का कबाड़ माफिया के साथ साझा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अंधेरे में रखकर ऑक्शन के माल की आड़ में अवैध कबाड़ को पार करवाया जा रहा है
ऑक्शन का माल एक नंबर का होता है कालरी से लोड हो जाने के बाद उसी समय बिना किसी डर भय के ले जाया जा सकता है…?
परंतु उस दिनांक को कालरी से लोड होने के बाद कबाड़ी उस माल को उस जगह ना ले जाकर अपने अवैध अड्डे पर क्यू लाया जाता है…?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सख्ती को देखते हुए कबाड़ माफिया द्वारा अब कबाड़ पार करने का नया तरीका इजाद कर लिया गया है जिसमे कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारी कर्मचारी की भी संलिप्तता बताया जा रहा है
सूत्र ने बताया की ऑक्शन का माल लोड होने के बाद उक्त ट्रक को कबाड़ माफिया अपने अड्डे पर लाते है और उस ट्रक में लोड ऑक्शन के माल को पूरा उतार लेते है और फिर उस ट्रक में अवैध कबाड़ को लोड करते है और फिर उसके ऊपर नीचे आगे पीछे फिर से उसी ऑक्शन के माल को लोड कर देते है अवैध कबाड़ उक्त ऑक्शन के कबाड़ के नीचे छुप जाता है…..
जब कही पर रास्ते में पुलिस के द्वारा जांच की जाती है तो कबाड़ माफिया द्वारा ऑक्शन के पेपर को दिखाया जाता है और पुलिस द्वारा उक्त पेपर को देखकर ट्रक को छोड़ दिया जाता है और वह माल जो ऑक्शन के माल के नीचे छुपा होता है वह भी उसके आड़ में पार हो जाता है
वही जब जिस भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में उक्त ट्रक को पकड़ा जाता है तब उक्त थाना क्षेत्र के पुलिस के द्वारा बताया जाता है कि इस ट्रक में ऑक्शन का माल लोड है और ऑक्शन के पेपर को देख कर ट्रक को रवाना कर दिया जाता है
जबकि कबाड़ माफिया द्वारा ऑक्शन का पेपर दिखाए जाने पर स्थानीय पुलिस के द्वारा उक्त ट्रक में लदे माल का पूरा उतारने के बाद पेपर से मिलान किया जाना चाहिए…..
सबसे मजे की बात तो यह है कि
अब कबाड़ माफियाओं द्वारा ऊपर के अधिकारियो की सख्ती को देखते हुए बकायदा स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर ट्रक को पार किए जाने का अब खेल शुरू किया गया है।
जबकि कालरी से उक्त ऑक्शन के माल के लोड होने का समय दिनांक भी लिखा होता है तो आखिर कबाड माफिया के द्वारा उक्त ऑक्शन के माल को उक्त दिनांक को ना ले जाकर दो-चार दिन के बाद आवेदन देकर उक्त ऑक्शन के माल को ले जाने का क्यों दिया जाता है और स्थानीय पुलिस के द्वारा कबाड़ माफिया के द्वारा आवेदन देने के बाद जब माल ले जाया जाता है तो आवेदन के अनुसार स्थानी पुलिस के द्वारा उक्त ट्रक में लदे अवैध लोहे या ऑक्शन के माल को पूरा खाली करके जांच क्यों नहीं किया जाता है? और ऑक्शन के पेपर को देख कर ट्रक को क्यों छोड़ दिया जाता है या छोड़ दिया जा रहा है? जो कि जांच का विषय है…

बहरहाल आईजी सरगुजा रेंज द्वारा सख्ती के साथ सभी अवैध कार्य को बंद करा दिए जाने की खबर आ रही है।

जिसकी प्रशंशा आम जनमानस में देखने को मिल रही है।

Related Articles

Back to top button