Latest Newsउत्तरप्रदेश

कुछ यूँ फैला पहली बारिश का पानी, कि बेमानी बन गई जल निकासी की कहानी।

फतेहपुर/जनपद में हुई पहली बारिश से मौसम सुहाना तो हो गया और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत भी मिली पर वहीं गावों और शहर की सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। सड़कों पर कीचड़ होने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। पहली बारिश ने ही जिले की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह जलभराव व जमाव होने से लोगों को मुसीबतें भी झेलनी पड़ रही है। बारिश होने से ग्रामीण ही नहीं नगरीय इलाकों में भी जगह-जगह जलजमाव मसीबत बन गया है। गड्ढों में तब्दील सड़कों पर बारिश के बाद पता ही नहीं चल पा रहा है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क है। सड़कों की मरम्मत व नालियों की सफाई न होने के कारण पहली बारिश में ही सड़कों पर कीचड़ फैलने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कक्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में नगर पालिका व जिला प्रशासन के प्रति भारी रोष भी है।
पानी की निकासी सही न होने के कारण जल जमाव की स्थिति इस कदर है कि जगह-जगह सड़कें नदी के रूप में तब्दील हो गयी है। सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का कहना है कि यदि सड़क किनारे पहले से ही नाली बनायी गयी होती और जो नालियां बनी हैं उनकी समय से सफाई हुई होती तो आज इस कदर जल जमाव की स्थिति नहीं होती। और मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता। लोगों के बीच ये भी चर्चा है कि अभी तो सिर्फ हल्की और पहली बारिश हुई है तब जलनिकासी समस्या बन गई है लेकिन अधिक बारिश होने पर क्या होगा। जिला प्रशासन व नगर पालिका के जल निकासी के दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं। अतिक्रमण के समय का मलबा अभी तक कई जगह पडा होने व नालियों में सिल्ट के जमा होने से भी जल निकासी में समस्या हो रही है। जनपद में सड़कों की मरम्मत हो या गंदे पानी की निकासी की समस्या जनता आज भी जूझ रही है। स्थानीय लोग न जाने कितने वर्षों से इस गंभीर परेशानी से जूझते आ रहे हैं। वहीँ जनप्रतिनिधि जनता को समस्याओं के निराकरण का वादा निभाने का झुनझुना थमाते चले आ रहे हैं। यूं तो बरसात आने के पहले नगर पालिका को नालियों की सफाई वगैरह करा देनी चाहिए पर बरसात के दिनों में भी नगर पालिका जल निकासी समस्या के लिए पूरी तरह से आंख मूंदे हुए है। जिसके चलते समस्या का खात्मा नहीं हो पा रहा है।जिला अस्पताल के सामने जलभराव होने से मरीजों के तीमारदारों की गाड़ियां फस रही है, तो एम्बुलेन्स आने जाने में भी दिक्कतें हो रही है।

देखें video/

 

Related Articles

Back to top button