Latest Newsउत्तरप्रदेश

विधुत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना प्रदर्शन

रवि कश्यप/

देवरी बुजर्ग/फतेहपुर:विधुत कटौती से परेशान होकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने देवरी बुजर्ग गांव में स्थित डिघरूवा विधुत उपकेंद्र में आज जमकर हंगामा काटा और धरना प्रदर्शन किया|ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधुत कर्मियों के लापरवाही भरे रवैये के कारण पूरे क्षेत्र में 4 दिनों से विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित नही हो पा रही है|प्रतिदिन फाल्ट हो रहे है,तार ढीले होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है,मामले की गम्भीरता को देखते हुए एक्सईएन महोदय खुद मौके पर पहुंचे और कहा कि केवीसी मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण विधुत संचालित करने में दिक्कत हो रही थी|जिससे टेक्निशियनो द्रारा सुधारने का प्रयास किया जा रहा है|बहुत जल्द समस्या से निजात दिलाया जाएगा|फिर भी ग्रामीण मानने को तैयार नही थे|जब एक्सईएन महोदय ने लिखित में 10 दिनों में विधुत आपूर्ति पूरी तरह सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया तब जाके ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ|धरना प्रदर्शन में अभिनव त्रिवेदी,पवन अवस्थी,अंशु शुक्ला,कौशिक दीक्षित,छोटू,राहुल,मनु,अंकित,रामस्वरूप,अविनाश पाण्डेय,हिमांशु पाण्डेय इत्यादि ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button