Latest Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस और बदमाशो में चली आमने-सामने गोलियां चौबिया थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हाईवे की सर्विस रोड पर हो रही दिन पर दिन लूट की घट नाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से एस सर्विस रोड पर अपनी निगाहें डटे हुए थे उसी दौरान पुलिस को देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि आए दिन हो रही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे अभी कुछ दिन पहले ही लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम के महुआ से होते हुए चौपला की तरफ आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट हो गया चौबिया थाना प्रभारी सतीश चंद यादव अपनी पूरी टीम के साथ हुआ इटावा क्राइम ब्रांच प्रभारी इटावा सत्येंद्र कुमार यादव की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर कौन लुटेरों को एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर ग्राम बरुआ के सामने घेर लिया लुटेरों ने अपने आप को गिरता हुआ देख पुलिस की जीत के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 1 गोली गाढी की मेन शीशा को चीरती हुई निकल गई जिसमें गाड़ी में बैठी पुलिसकर्मी जान बाल बाल बची फायरिंग होती देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पेर पर गोलियां लगी और उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया गोली लगने वाला अवधेश उर्फ चैटा पुत्र रघुपाल दास निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया पुलिस का अपराधिक इतिहास इसके खिलाफ एक दर्जन से ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत पाई गई और यह इटावा से जिला बदर भी घोषित है वही दूसरा अभियुक्त संजू पुत्र अतर सिंह निवासी चितभवन थाना इकदिल को चौबिया थाना में पूछताछ चलरही है।

देखें video/

 

Related Articles

Back to top button