Breaking newsछत्तीसगढ़

आईजी की बड़ी कार्रवाई,बच्ची की गुमशुदगी के 12 घंटे बाद भी दर्ज नहीं किया गया एफआईआर…ASI और थाना मुंशी सस्पेंड, टीआई लाईन अटैच

 

rajan singh chauhan/

अंबिकापुर। बालिका की गुमशुदगी मामले में थाने में जानकारी के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं करने और लापरवाही करना भटगांव थाने को भारी पड़ गया। रेंज आईजी रतन डाँगी ने थाना के प्रधान आरक्षक अनिल कुमार और एएसआई कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया, और टीआई भटगांव को लाईन अटैच कर दिया है।

आईजी रतन लाल डांगी थानों में अचानक पहुँच कर सीधी जाँच कर रहे सुबह अचानक भटगांव पहुँचे जहां उन्हे आवेदक मिले।आईजी डांगी ने उनसे पूछा कि वे कैसे आए हैं तो आवेदकों ने बताया…
“तेरह साल की लड़की रात में कही चली गयी है…रात में ही रिपोर्ट लिखाने आये थे .. थाना में बोले कि सुबह आना …तब रिपोर्ट लिखी जाएगी…

यह सूनते ही आईजी डांगी बिफर गए और उन्होंने सवाल किया –
“यह रिपोर्ट रात में क्यों नहीं लिखी गई जबकि सूचना आ गई थी”

आईजी ने ड्यूटी रजिस्टर मंगाया और फिर मौक़े से ही आदेश जारी किया –
सेवा में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना है..तत्कालीन ड्यूटी मुंशी अनिल कुमार और ड्यूटी प्रभारी ASI कृष्ण कुमार को निलंबित किया जाता है.. साथ ही TI को लाईन अटैच किया जाता है”

रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने कप्तान सूरजपुर राजेश कुकरेजा को जाँच कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button