Latest Newsछत्तीसगढ़

5 दिनों से FIR दर्ज करवाने घूम रहा था युवक, आईजी को ट्वीट किया तो दर्ज हुआ मामला

#

बिलासपुर. आखिरकार आईजी की मेहनत रंग लाई और आईजी के निर्देश पर तुरन्त हुआ एफआईआर. सोशल मीडिया पर सक्रिय आईजी को ट्वीट के जरिये एक नही बल्कि कई शिकायत मिलने लगी है..

जिसे निराकरण करने के लिए आईजी ने दिन रात एक कर दिया है, आईजी रतनलाल डांगी ने पदभार ग्रहण से पहले ही आईजी बिलासपुर का सरकारी नम्बर किसी भी शिकायत के लिए वायरल कर दिया था।

5 दिनों से एफआईआर दर्ज कराने घूम रहे मुंगेली निवासी ने नम्बर पर फोन कर थाने में एफआईआर दर्ज न करने की शिकात की इसपर आईजी ने मुंगेली एसपी को फटकार लगाई तो पीडित की एफआईआर दर्ज हो गई। पीडित दिनेश कुमार ने बताया कि 29 दिसम्बर को उनकी बाईक चोरी हो गई थी। वह तब से शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाने के चक्कर लगा रहे थे।

          रतन लाल डाँगी, आईजी बिलासपुर

लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो रही थी। बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी का फेसबुक में मैसेज देखने के बाद आईजी सरकारी नम्बर में फोन किया। एफआईआर दर्ज न होने की जानकारी लगते ही एसपी को आईजी ने एफआईआर तत्काल दर्ज करवाने का निर्देश दिया। जिस पर कोतवाली थाने में पीडित का अपराध दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button