Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

मां वैष्णो एसोसिएटेड प्राधिकरण लिमिटेड के संचालक संजय अग्रवाल और सीमा अग्रवाल का एक और घोटाला आया सामने…. बैकुंठपुर थाने में एक और धोखाधड़ी की आईपीसी की धारा 420,120बी के तहत FIR हुई दर्ज

 

 

 

 

 

संजय अग्रवाल                             सीमाअग्रवाल

राजन सिंह चौहान/

कोरिया/बैकुंठपुर। मां वैष्णो एसोसिएटेड प्राधिकरण लिमिटेड लिमिटेड के संचालक संजय अग्रवाल और सीमा अग्रवाल का एक और घोटाला सामने आया है जिस पर बैकुंठपुर  थाने में एक और धोखाधड़ी की रिपोर्ट आईपीसी की धारा 420, 120बी के तहत दर्ज की गई है।


धोखाधड़ी की रिपोर्ट पीड़िता सुनीता गुप्ता पति दीपक गुप्ता निवासी एमएलए नगर बैकुंठपुर के द्वारा दर्ज कराई गई है।


पीड़िता सुनीता गुप्ता के द्वारा पुलिस में दर्ज कराए गए एफआईआर में बताया है कि “मेरा नाम सुनीता गुप्ता है पति का नाम दीपक गुप्ता है” जो कि मकान क्रमांक 60 एमएलए मकान क्रमांक 60 एमएलए नगर बैकुंठपुर की रहने वाली है. उन्होंने 2014 में मां वैष्णो एसोसिएटेड प्राधिकरण लिमिटेड के संचालक  संजय अग्रवाल और सीमा अग्रवाल के द्वारा एमएलए नगर में निर्मित किए जा रहे आवासी कॉलोनी में 1650000/- (सोलह लाख पचास हजार) रुपए नगद देकर मकान खरीदा था जिसका खसरा क्रमांक 295/ 298/ 3 रकबा 0.0086 मकान क्रमांक 60 है
यह मकान पीड़िता सुनीता गुप्ता और उनकी माता श्रीमती सावित्री बाई के संयुक्त नाम से दर्ज है जिसकी रजिस्ट्री संजय अग्रवाल ने खसरा क्रमांक 295/298 2 से किया था। दो-तीन दिनों के पहले एमएलए नगर में जब नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा शासकीय जेल बैकुंठपुर के भूमि की नपाई कर चिन्हाअंकित कर कार्य चल रहा था तभी पीड़िता को पता चला कि उनके मकान शासकीय जेल बैकुंठपुर के भूमि पर निर्मित है जिसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही कर मकान को तोड़ा जाएगा जाएगा…

यह बात सुनकर पीड़िता सुनीता गुप्ता डर गई और पीड़िता के द्वारा नगरपालिका बैकुंठपुर में जाकर पता लगाया तो उन्हें यह पता चला कि एमएलए नगर के कुल 51 मकान ही नगर पालिका के पास है और बाकी के सभी मकान पूर्णता अवैध है। और यह भी पता चला कि संजय अग्रवाल सीमा अग्रवाल के द्वारा एमएलए नगर में कई सारे मकानों को शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि पर निर्मित किया गया है जिसमें पीड़िता सुनीता गुप्ता का सुनीता गुप्ता का भी मकान आता है। यह सुनकर पीड़िता और भी ज्यादा भयभीत हो गए और उन्हें यह लगने लगा कि अगर उनके मकान में किसी प्रकार का कोई बाधा या परेशानी आता है और मकान को तोड़ दिया जाता है तो वह क्या करेंगे पीड़िता सुनीता गुप्ता के द्वारा मां वैष्णो एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक संजय अग्रवाल और सीमा अग्रवाल के द्वारा धोखाधड़ी किए जाने पर शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि पर मकान बनाकर और साथ साथ की जेल बैकुंठपुर की भूमि की रजिस्ट्री कर देने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

संजय अग्रवाल पिछले कई माह से कई संगीन मामलों में जेल में निरुद्ध है उनके साथ साथ उसके कई गुर्गो सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी,पटवारी भी जेल में बंद है जिनकी जमानत भी न्यायालय द्वारा खारिज कर देना बताया जा रहा है…वही बिल्डर संजय अग्रवाल की पत्नी सीमा अग्रवाल फरार बताई जा रही है

Related Articles

Back to top button