Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया के बैकुंठपुर के वेटनरी विभाग में पदस्थ वेटरनरी सर्जन डाक्टर आर पी शुक्ला, उनकी पत्नी उनके पुत्र आशुतोष शुक्ला, सुधा शुक्ला के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498-A, 294, 34 के तहत एफआईआर दर्ज

कोरिया/बैकुंठपुर। कोरिया के बैकुंठपुर के वेटनरी विभाग में पदस्थ वेटरनरी सर्जन डाक्टर आर पी शुक्ला, उनकी पत्नी उनके पुत्र आशुतोष शुक्ला, सुधा शुक्ला के विरुद्ध उनकी बहू श्रीमती मेहुल तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई गई है।आईपीसी की धारा 498-A, 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


डॉ आर पी शुक्ला की बहू मेहुल तिवारी ने दहेज की मांग किये जाने, शारीरिक और मानसिक क्रूरता पर्वक व्यवहार कर घर से निकले जाने  के लिये आशुतोष शुक्ला (पति), डॉ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला (ससुर), सुधा शुक्ला (सास) के विरुद्ध दर्ज एफआईआर में गंभीर आरोप लगाया गया है।
श्रीमती मेहुल तिवारी ने पुलिस को किये अपनी शिकायत में जिसमे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया गया है


जो इस प्रकार है….

मेहुल तिवारी का  विवाह आशुतोष शुक्ला के साथ दिनांक 12/12/2019 को हिन्दू विधि से शासित धार्मिक सप्तपदीय रीति रिवाज कें अनुसार होटल सार्क इन मैरिज गार्डन बीड़ा सेमरिया रोड कहरिया रीवा (म.प्र) में संपन हुआ था।  दिनांक 15/5/2019को समदडीया होटल जिला रीवा मे मेहुल और आशुतोष की सगाई हुई थी। ससुराल वालो ने सगाई मे नगद राशि 100000/- तथा चांदी के सिक्के व कपड़े और आशुतोष शुक्ला के लिये हीरे की अंगूठी दहेज मे मांग की थी। मेहुल तिवारीक़े पिता अनिल कुमार तिवारी ने 100000/- नगद तथा शुक्ला परिवार के सभी 35 सदस्यों को सगाई मे सभी मेहमानों को 10ग्राम के 35चांदी के सिक्के जिसकी कीमत 22000/- सगाई मे लड़के वालों के कपड़े 30000/- समदडिया होटल का बिल 100000/- आशुतोष को हीरे के अंगूठी 87514/- 100000/- रुपये नगद दिया गया था। सगाई मे होटल का खर्च खाना पीना कपड़ा अंगूठी नगद रूपए व 35चांदी के सिक्के मिलाकर 550000/- रुपये का खर्च हुआ था जो कि श्रीमती मेहुल तिवारी के पिता ने बैंक से लोन लेकर भुगतान किया था। दिनांक 31/8/2019 को शादी से 4 माह पहले श्रीमती मेहुल तिवारी के ससुर आर पी शुक्ला (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला) ने मेहुल के पिता से  200000/- रुपये नगद उधार के रूपए में मांगे जाने पर राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला को कैश दिया गया था जिसका सेल्फ केस नंबर 131931 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है जिसे उन्होंने आज तक वापस नही किया है।

दिनांक 10/12/2019 को तिलक रस्म हुआ था जिसमे मेहुल के ससुराल वालो ने फिर नगद राशि की मांग किये जाने पर उनके पिता अनिल तिवारी ने फिर से नगद 250000रू.तिलक मे दिया गया था।
मेहुल के माता पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर इकलौती लड़की होने से शादी मे फर्नीचर 140000/- रुपये,वेडिंग कार्ड 8000/- रुपये, कैमरा 50000/- रुपये, पति आशुतोष के कपड़े 35000/- रुपये, लगेज बैग 15000/- रुपये, ससुराल वालों के कपड़े 70000/-रुपए, विवाह मे आए होटल शार्क इन मैरिज गार्डन जिला सेमरिया रोड कहरिया रीवा मध्य प्रदेश का खर्च 800000/- रुपये, सोने व चांदी के गहने 400000/- रुपये जिसमे सास ससुर को सोने का चैन, पायल, बिछिया आशुतोष को सोने की चैन और अंगूठी, ननद को ईयर रिंग, चांदी की थाली, लक्ष्मी व गणेश की चांदी का फ्रेम सोने की, सिलाई, बर्तन, पेटी 70000/- रुपये , दुल्हन के गहने 700000/- रुपये, तिलक मे नगद 225000/- रुपये, एयर कंडीशनर एसी 37000/- रुपये इत्यादि समान दिये थे। जिसमे मेहुल के प पिता का कुल 4000000/- रुपये खर्च हुआ। दिनांक 13/12/2019 को शादी के दूसरे दिन आशुतोष शुक्ला ने कहा कि उनको व उनके माता पिता को लगा था कि शादी मे उन्हे अच्दे दहेज मिलेगा व तिलक के पैसे से उनका शादी का खर्च निकल जाएगा जो कि मिला नही जिसकी वजह से उनके उपर कर्ज हो गया है।
श्रीमती मेहुल ने शादी के दूसरे दिन से ही सास ससुर पर दहेज कार पैसे व सामानो को लेकर ताने मारना, गाली गलौज, बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया गया है। वही यह भी आरोप लगाया गया है कि…

दिनांक16/12/2019 कोआशुतोष ने मेहुल तिवारी के साथ बिना मेरी मर्जी व सहमति के जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था आशुतोष मुझे(मेहुल) स्ट्रिप डांस और कई भददे पोज के लिये भी कहते थे उनके द्धारा आप्राकृतिक तरीके से संभोग करने से मेरी तबियत बहुत खराब हो गई थी। आशुतोष के द्धारा मेरे साथ जबरदस्ती बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाने की वजह से मेरे शरीर पर चोट के नीले काले निशान भी बन गये थे जिसके कारण मुझे दर्द भी हो रहा था तब मैने अपनी सास सुधा शुक्ला को दिखाया कि आशुतोष ने मेरे साथ जबरदस्ती किया तो उन्होंने मुझे चुप करा दिया यह कह कर कि जवानी का जोश है गर्म खून है सभी लड़कें ऐसे ही होते है जिससे मैं शारीरिक व मानसिक रूप से अधिक पीड़ित हुई,जबरदस्ती संबंध बनाने से मुझे अंदरूनी तकलीफे भी होने लगी जिसके लिये मैं डक्टर के पास जाना चाहती थी मेरे बार बार बोलने पर कि मुझे असहनीय दर्द हो रहा है मुझे मेरा डक्टर के पास जाना है तब आशुतोष और उसकी माँ मुझे बोलते थे कि डक्टर के पास लेकर नही जायेंगे दवाई दुकान से दर्द की दवाई लाकर देते है उसे खाओं”
मेहुल के बार बार प्रार्थना करने पर उनके पतिआशुतोष  बैकुण्ठपुर मे ही एक महीना डक्टर के पास लेकर गये थे। पर आशुतोष ने डक्टर द्धारा दिये गये दवाई की पर्ची को दवाई दुकान मे मेहुल से छिन लिया था और वहीं खड़े लोगो के सामने जोर जोर से चिल्लाने लगा और दवाई भी नही लिए और उसके बाद जब हम घर पहुंचे तो आशुतोष को लगा कि मैंने डक्टर से दुबारा दवाई की पर्ची बनवाई कहकर मुझे मेरा बैग छीनकर उसका सामान फेंक दिया और बोला तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई पर्ची फिर से बनवाने की बोलते हुये मुझे बहुत चिल्लाए और गाली गलौज करते हो कहने लगे कि उसको मुझसे तलाक चाहिये।
आशुतोष ने मेरे परिवार वालो को गन्दी गन्दी गालियां गलौज करता रहा वह वैसी दरिंदो जैसे शारीरिक संबंध बनाता था। आशुतोष मुझे(मेहुल)कहता था कि वह मुझे पत्नी नही मानते हैं और 6महीने मेरे चाल चलन देखेंगे उसके बाद सोचेंगे कि उनको मुझे अपने साथ मुम्बई लेकर जाना है कि नही।शादी के बाद दिनांक 13/12/2019से दिनांक 21/12/2019 तक ही आशुतोष मेरे साथ ससुराल मे रहे इस बीच मेरे साथ आशुतोष ने कई बार जबरदस्ती किया मै शादी के बाद अपने ससुराल मे दिनांक 13/12/2019 से दिनांक 20/01/2020 तक रही हूं सास ससुर मेरे माता पिता को गन्दी गन्दी गालियां देते थे और मेरे पिता को छक्का धोखेबाज और मां को मूर्ख मंदबुद्धी बोलते थे। ससुराल वाले पूरे समाज मेरे मायके पक्ष ससुराल पक्ष के बीच मेरी और मेरे माता पिता की बदनामी करते थे कि मेरे पिता छक्के है मेरी मां को मूर्ख मंदबुद्धी बोलते थे चरित्रहीन है लड़की का किसी और लड़के के साथ संबंध है। काट देंगे… बोलकर कार नही दिये दहेज नही दिये दिनांक 21/01/2020 से दिनांक 02/08/2020तक मायके मे रही यह लोग लेने नही आये। दिनांक 03/08/2020 को इतना होने के बाद मुझे मेरा पिताजी भाई दोनो मामा दोनो मौसा जी अपने साथ मुझे वह छोड़ने के उददेश्य से ससुराल रीवा गए थे वहां पहुंचने पर सास ससुर फिर से बहस शुरू कर दी और मुझे ससुराल मे रखना नही चाह रहे थे और नही रखेंगे बोलने लगे पर किसी तरह मैं वहां रुकी। दिनांक 04/08/2020 से दिनांक 16/0812020 से सास ससुर मुझे सुनाने लगे कि उनका बेटा बीएआरसी मे साइंटिस्ट है फिर भी उन्हें दहेज मे कुछ नही मिला न ही कार दिये और न ही कार के लायक पैसा दिया मैं उन लोगो को फंसाने आई हूं पेपर मे हस्ताक्षर करेगी तभी घर मे रखेंगे वह लड़की धंधा करती है चरित्रहीन लड़की का किसी और लड़के के साथ संबंध है।


ससुराल वालो के प्रताड़ित करने की वजह से मैं बहुत ही दुखी और डिप्रेशन मे रहने लगी थी जिसकी वजह से मैं आत्महत्या भी करने वाली थी। दिनांक 16/08/2020 को मेरे पिता को जबरदस्ती मेरे पति व सास बैकुण्ठपुर अपने घर बुलाकर गाली गलौज करके मुझे मेरे पिता के साथ मेरे ससुराल वालों ने यह कहते हुये कि यदि यह लड़की यहां रहेगी तो हम नही रहेंगे घर से बाहर निकाल दिये जो आज दिनांक तक मुझे मेरे मायके से वापस ससुराल लेकर नही गये का आरोप लगाया गया है।

शाक्ष्य के रूप में श्रीमती मेहुल के द्वारा दिनांक 6/10/2019 ससुराल वालों का जो सामान दहेज मे दिया गया था उसकी रसीद,दिनांक 01/03/2019से 15/12/2019 का पिता अनिल कुमार तिवारी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट स्टेटमेंट जिसमे उन्होंने ससुराल वालो को दहेज देने हेतु रकम आहरित की है, राधेश्याम ओम ज्वेलर्स तनिशक रायपुर निखिल ज्वेलर्स से क्रय किये गये सोने गहनो की रसीद भी पेश किया गया है।
वही डॉ आर पी शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए बताया गया है कि मेरे पुत्र आशुतोष शुक्ला के द्वारा न्यायालय में तलाक लेने हेतु केश किये जाने पर मेरी बहू श्रीमती मेहुल तिवारी के द्वारा हम पर झूठा आरोप लगाया गया है…

Related Articles

Back to top button