Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़रायगढ़

फिर जंगली हाथी ने ली मासूम की जान बढ़ता जा रहा है हाथियों का कहर,विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी

आलोक पांडेय

धरमजयगढ़/रायगढ़-:बीती रात धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने फिर तांडव मचाया,ख़बर मिल रही है कि रात तकरीबन साढ़े आठ बजे हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया,जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं हाथी के हमले से उनकी 5 वर्षीया बेटी की मौत हो गई।


बता दें कि रायगढ़ जिले में बीते दो दशक से जंगली हाथियों का आतंक रहा है,इसमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धरमजयगढ़ वनमंडल प्रभावित रहा है। विभाग द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किए गए अब तक के सारे प्रयास विफ़ल रहे हैं,बताया जा रहा है कि बीती रात 9 हाथियों का दल रूवाफूल परिसर के बिरहोर पारा के किनारे से गुजर रहा था,जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई,

इसी बीच भागम-भाग के दौरान एक परिवार हाथियों के झुंड के सामने आ गया,जिससे हाथी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया,हमले से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button