Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

Video- मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत कोथारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी

rajan singh chauhan/

कोरिया। दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला 14-15 फरवरी को मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत कोथारी में आयोजित किया है।

मेले के दौरान पशुओं की प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें विजेताओं को पुरस्कार भी प्रोत्साहित करने हेतु दिया जा रहा है।
पशुपालन विभाग बैकुंठपुर के उप संचालक डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के सबमिशन कौशल विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विस्तार के तहत दो दिवसीय पशु मेला और प्रदर्शनी का आयोजन14-15 फरवरी को मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत कोथारी में मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के पशु विस्तार अधिकारी डॉ विनीत भारद्वाज के संचालन में उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष विनय सिंह सहित जिला पंचायत सदस्य उषा करियाल, कृष्ण मुरारी तिवारी उपाध्याय नगर पालिका परिषद मनेन्द्रग कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे।पशुओं की अच्छी बीड़, नस्ल सुधार और पशुपालकों में जागरुकता के उद्देश्य से आयोजित इस मेल प्रदर्शनी में पशुओं की अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है।

गाय,भैंस, भेड़, बकरी,सहित अनेक पशु प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।
पशुपालन विभाग बैकुंठपुर के उप संचालक डॉ एस के मिश्रा ने बताया के मुताबिक पशु मेले प्रतियोगिताओं में जिले की सभी तहसील के पशुपालक शिरकत करेंगे।

दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला 14-15 फरवरी को मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत कोथारी में आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी में जिले के समस्त डॉक्टर डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉक्टर पी के त्रिपाठी,डॉ जितेंद्र पैकरा, डॉ आर एस सिंह चांदेल, डॉक्टर बी आर सिंह बघेल, डॉक्टर निहारिका सिंह, डॉक्टर अनुरिमा पन्ना, सहित समस्त सहायक पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी दुर्गा प्रसाद साहू, दुबराज कुमार अजगले, विकेश पैकरा, आरती रवोतिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

देखें video

 

Related Articles

Back to top button