Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

Video/ क्रेशर में अनियमितताएं

Video

कोरिया/खड़गवां। कल दिनांक 05/03/2021 को हमारे द्वारा कोरिया जिले के खड़गवां ब्लाक के पूर्व विधायक दीपक पटेल जी के क्रेशर के अनियमिततावो के संबंध में लाइव प्रसारण  दिखाया गया …
उक्त क्रेशर के लाइव प्रसारण में उत्प्रेषण में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिल रही है


माफी चाहूंगा उक्त लाइव प्रसारण में मेरे द्वारा वहां पर पहाड़ों के रूप में लगे ढेर को गिट्टी बताया गया है जबकि वह बड़े-बड़े बोल्डर वह पत्थर है जगमोहन, ट्रेक्टर ड्राइवर

वही ट्रैक्टर ड्राइवर का नाम जगमोहन होते हुए मेरे द्वारा भूलवश कई जगह घनश्याम कह दिया गया है जिसे जगमोहन के नाम से जाना जावे
जो उसके द्वारा स्वयं बताया जा रहा है
उक्त लाइव प्रसारण के बाद उक्त लाइव प्रसारण को हटाने डिलीट करने का दबाव भी मुझपर पूर्व विधायक के खाश लोगो द्वारा कहा जा रहा है…
उक्त ऑडियो  यह भी कहा जा रहा है कि
जैसा चल रहा है….वैसा चलने दो… लाइव प्रसारण को हटा डिलीट कर दो….?
आइए हम आपको उक्त काल मे सुनाते है कि न्यूज़ प्राइम 18 को फोन लगाकर क्या कहा जा रहा है….

 

कॉल रिकॉर्डिंग

वही हमारे द्वारा कई बार खनिज अधिकारी माइनिंग ऑफिसर त्रिवेणी देवांगन जी के मोबाइल नंबर 97859 74949 पर कई बार फोन लगाया गया पर बार-बार पूरी रिंग घंटी जाने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया इससे आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि  घंटी जाने के बाद बार-बार घंटी जाने के बाद भी उनके द्वारा फोन क्यों नहीं उठाया गया ….

वही हमारे द्वारा कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर जी को भी उनके मोबाइल नंबर 94252 53531 पर फोन लगाया गया
पर उनका फोन भी नहीं लगा जिससे उनका पक्ष सामने आ सके …
वही हमारे द्वारा एसडीएम खडगवा अनुविभागीय अधिकारी पीवी खेश जी से फोन पर बात किए जाने पर उनके द्वारा कानूनी रूप से गलत पाए जाने जांच किए जाने पर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है

बहरहाल न्यूज़ प्राइम 18 के द्वारा लाइव प्रसारण में उक्त क्रेशर का सच्चाई दिखाया गया है उक्त क्रेशर में कई तरह की अनियमितताएं दिख रही हैं
नाबालिग लड़कों के द्वारा कार्य किया जा रहा है…

अब देखने वाली बात यह होगी की उक्त क्रेशर में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासन के द्वारा किस तरह की कार्यवाही आने वाले समय में की जाती है

Related Articles

Back to top button