Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया/ कॉप ऑफ द मंथ जुलाई 2021 हेतु चयनित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी

 

 

 

 

कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया आईपीएस संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरिया जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित होगें। चर्चा के दौरान NEWS PRIME 18 को बताया कि प्रोत्साहन स्वरूप नगद ईनाम, प्रशंसापत्र के साथ उनकी फोटो पुलिस कार्यालय सहित समस्त थानों के नोटिस बोर्ड पर माह भर लगेगा। जुलाई माह के लिए कॉप ऑफ द मंथ विजय सिंह,थाना प्रभारी खड़गवां, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा,खड़गवां,आरक्षक भानुप्रताप,थाना चिरिमिरी को चुना गया है।

कॉप ऑफ द मंथ जुलाई 2021 हेतु चयनित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी

 

 

 

 

थाना खड़गवां द्वारा स्कार्पियो वाहन से 45 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पाव 180 एमएल का सील बंद हालत मे मध्य प्रदेश की बनी हुई शराब कुल 2250 पाव मात्रा 405 लीटर कीमती करीब 3,00,000 रूपये का एवं पुरानी इस्तेमाली स्कार्पियों वाहन कीमती करीब 10,00,000 रूपये का जुमला कीमती कुल 13,00,000 रूपये का
खड़गवां पुलिस टीम ने जान जोखिम में डालकर आरोपी से बरामद किया गया, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 238/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया जिससे कोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली उक्त कार्य मे उप निरीक्षक विजय सिंह , आरक्षक जितेंद्र मिश्रा थाना खड़गवां लगन और ततपरता से किए जाने की सराहना में कॉप ऑफ द मंथ के जरिए की गई है।

“कॉप ऑफ द मंथ” की श्रृंखला में एसपी संतोष सिंह द्वारा थाना चिरमिरी में पदस्थ आरक्षक भानूप्रताप को भी शामिल किया गया है । आरक्षक द्वारा एन डी पी एस एक्ट में 67.4 किलो ग्राम तथा 70 किलो ग्राम गाँजा पकड़वाने में अहम भूमिका निभाया है जिससे अवैध शराब के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 

Related Articles

Back to top button