Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

निजात अभियान के तहत खडगवां पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब

विक्रेता पर कार्यवाही

राजन सिंह चौहान,कोरिया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवां पुलिस को अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाले आरोपीयों को पकड़ने में एक और सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 10.06. 2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की चिरमिरी न्यू टिकरापारा का साहिल जायसवाल अपने बिना नम्बर के काला ग्रे रंग की स्कूटी मे अपने साथी पुष्पेन्द्र कुमार सेन के साथ एक सफेद रंग का बैंग में अवैध महुआ शराब लेकर अमरपुर सुरमी चौक तरफ से बंजारीडाड़ मेन रोड होकर चिरमिरी तरफ बिक्की करने हेतु जाने वाले है

कि मुखबीर की सूचना से वारिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया व अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी०पी० सिंह के मार्गदर्शन में हमराह स्टाफ गवाहों को साथ लेकर बहालपुर बंजारीडाड लोहिन्दीया पुलिया मेन रोड पर घेरा बंदी कर आरोपी साहिल जायसवाल पिता संतोष कुमार जायसवाल उम्र 19 वर्ष सा० न्यू टिकरापारा थाना चिरमिरी जिला कोरिया छ0ग0 एवं पुष्पेन्द्र कुमार सेन पिता रामजी सेन उम्र 29 वर्ष सा० कपूर सिह दफाई छोटीबाजार चिरमिरी जिला कोरिया छ.ग. को बिना नंबर स्कुटी टीवीएस वीगो मे महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया जो आरोपीयों के कब्जे से एक सफेद रंग के कपड़ा बैग जिसके अंदर प्लासटिक की पन्नी का 30 पैकेट महुआ शराब रख कर रबड़ से लपेटकर बांधा गया मिला प्रत्येक प्लास्टिक पैकेट में लगभग 01-01 लीटर कुल लगभग 30 लीटर हाथ भटठी का बना महुआ शराब कीमती लगभग 3600 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बर टीवीएस वीगो पुरानी ईस्तेमाली कीमती लगभग 35000 रूपये कुल जुमला 39600 रूपये को वजह सबूत में जप्त कर आरोपीयो को अपराध क्रमांक 260/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर दिनांक 11.06.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे आरक्षक रवि शर्मा, मोहम्मद आजाद, हरीश शर्मा, राजेश कुमार,, विनोद सिंह सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button