Breaking newsछत्तीसगढ़सरगुजा

5 मांगो कार्यवाही को लेकर भाजपा का होगा आज उग्र आंदोलन और चक्का जाम

भाजपा खड़गवां मंडल ने तहसीलदार खड़गवां को 5 मांगो कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है, मांगो पर कार्यवाही नही होने पर आज जनपद कार्यालय में तालाबंदी और खड़गवां अटल चौक में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

राजन सिंह चौहान,खड़गवां।भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने तहसीलदार खड़गवां को सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया है की जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित है जिनका भुगतान दो दिवस के भीतर किया जावे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न योजना के तहत 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाना था, जो पिछले कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। जनपद क्षेत्र के उन सभी हितग्राहियों को उनका पिछला बकाया चावल इसी महिने प्रदान किया जावे। वही बीपीएल कार्ड धारकों को भी विगत दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है, उन्हे भी तत्काल राशन प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत मंगोरा के पटपरियापारा में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण किए बगैर उसकी लागत राशि एक साल पहले आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत किए एक माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है, जिस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल दोषियों पर कार्यवाही किया जाए। खड़गवां के स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की मौत हुई, मामले में एफआईआर करने ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया था, जिस पर तत्काल स्टोन क्रेशर संचालक के उपर अपराध कायम हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख सहायता राशि प्रदान की जावे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेरो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 18 लाख की लागत से हाईस्कूल से मुख्य मार्ग सड़क के उपर सड़क निर्माण की जांच कर कार्यवाही तत्काल किया जावेे। भाजपा खड़गवां मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही की मांग की गई है। मांगो के पूरा नहीं होने पर 20 जुलाई दोपहर 12ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक जनपद में ताला बंदी और अटल चैक में चक्का जाम करने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा कही गई है।

Related Articles

Back to top button