Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

प्रेस क्लब कोरिया की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार भवन हेतु 25 लाख रुपये की घोषणा की…देखें video

मुख्यमंत्री ने सोसल मीडिया में किया पोस्ट, भूमि आबंटन के लिए कलेक्टर कोरिया को दिए आवश्यक निर्देश,...

देखेंvideo

राजन सिंह चौहान,कोरिया/बैकुंठपुर।प्रेस क्लब कोरिया बैकुंठपुर की मांग व ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जुलाई को कोरिया प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बैकुंठपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त घोषणा की। जिले के पत्रकारों ने इसके लिए मुख्यमंत्री व विधायक गुलाब कमरो का विशेष सहयोग के लिये आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब कोरिया (बैकुंठपुर) कोरिया जिले के सबसे पुराना और रजिस्टर्ड प्रेस क्लब है। मुख्यमंत्री के कोरिया आगमन पर जिले के पत्रकारों के हित में प्रेस क्लब के सदस्य अविनाश चन्द्र ने प्रेस वार्ता में अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा की। विदित हो कि जिले के पत्रकार जनहित के समाचारों के लिए कार्य करते है, लेकिन जिले के कोई ऐसा भवन नही है जहां वे एकत्र हो सकें। अपना आयोजन करें या फिर कोई संवाद अथवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकें। इस हेतु प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ 3 जुलाई को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से पत्रकार भवन के लिए ज्ञापन सौंप कर भूमि आबंटन की मांग की। साथ ही घड़ी चौक में स्थित ग्रन्थालय के उन्नयन को लेकर भी अपनी बात रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कोरिया को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इसे सोसल मीडिया में पोस्ट किया है।

Related Articles

Back to top button