Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

मोटर सायकल चोरी करने वाले अर्न्तराजीय चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश पर कार्यवाही । मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी जिलों में करते थे चोरी। ■ जप्त मशरूका 03 नग दो पहिया वाहन, कीमती 1,15,000 / रूपये ■ आरोपी राजवंश लाल राजवाडे के कब्जे से 03 नग दो पहिया वाहन जप्त किया गया। नाम आरोपी - राजवंश लाल राजवाडे पिता रामफल राजवाडे, उम्र 30 वर्ष, सा. रूनियाडीह थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.)

राजनसिंहचौहन,कोरिया/पटना। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी अवैध जुआ, सट्टा, कबाड पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है, उसी तारतम्य में थाना पटना में दिनांक 12.08.2022 को अपराध विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी राजवंश लाल राजवाडे पिता रामफल राजवाडे, उम्र 30 वर्ष, सा. रूनियाडीह थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर छ.ग. का थाना पटना अंतर्गत ग्राम टेंगनी में एक प्लेटिना मोटर सायकल कम दाम बेचने के फिराक में घुम रहा था, जिसे मुखबीर की सूचना पर पूछताछ करने पर उक्त वाहन का कागजात अपने घर में होना बताया, जिसे चोरी के होने के संदेह पर साथ लेकर उसके सकूनत ग्राम रूनियाडीह थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर लेकर गये, जहां आरोपी अपने घर के पीछे बाडी घास में 02 नग मोटर सायकल और छीपा कर रखा था, जिसके संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देने पर लिख कर दिया कि तीनो मोटर सायकल से संबंधित कोई कागजात नहीं है। तीनो मोटर सायकल को धारा 41 (1-4) जा.फौ. एवं धारा 379 ता.हि. के तहत् आरोपी राजवंश लाल राजवाडे के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल जिसमें (1) एक बजाज प्लेटिना नीला काले रंग का बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MDJA73AX5MWG21894 इंजन नंबर PEXWMG67239 (2) एक बजाज बॉक्सर जिसका रजिस्टेशन नंबर CG 16 2313 चेचिस नंबर DFFBJJ47304 इंजन नंबर MMBJJ14869 लेख है तथा (3) एक बजाज डिसक्वर काला रंग का जिसका रंजिस्टेशन नंबर CG 16 CA 5011 जिसका चेचिस नंबर MDZA14AZ9CHC29894 इंजन नंबर JBZWCC92877 लेख है। उक्त तीनो वाहनों की जुमला कीमती लगभग 1,15,000 रूपये का आरोपी राजवंश लाल राजवाडे साकिन रूनियाडीह थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर छ.ग. के द्वारा अपने निवास स्थान पर छीपा कर मोटर सायकल को रखा मिला जो तीनो वाहनों का दस्तावेज आरोपी द्वारा पेश नहीं करने पर चोरी का मोटर सायकल होने की संभावना पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में इस्तगाशा कमांक 0/ 22, धारा 41 (1-4) जा.फौ. एवं धारा 379 ता. हि. कायम कर कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में थाना पटना के उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, स.उ.नि. महेश कुशवाहा, प्र.आर. 23 रामप्रकाश तिवारी, प्र.आर. 150 सत्येन्द्र तिवारी, आर. 147 अजीत राजवाडे एवं सैनिक 80 अमरेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा।

राजन सिंह चौहान

Related Articles

Back to top button