Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

चिरमिरी,केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 


चिरमिरी,केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चिरमिरी। केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष,केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति चिरमिरी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान के साथ हुआ । मुख्य अतिथि श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की हमे भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और देश की प्रति सम्मान की ह्रदय से अनुभूति करनी चाहिए और राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान देना चाहिए । विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने अपने आशीर्वचन में गणतंत्र दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन व जीवन कोशल की श्रेष्ठता की बात कही । जिससे समस्त छात्र-छात्राएं भविष्य में अपने देश की गौरवशाली परंपरा को विकसित कर सके । इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एवं भारतीय संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक एवं उम्दा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षक अखिलेश कंडारिया एवं योगेश कुमार के निर्देशन में देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत नाटक वीरगति का मंचन कक्षा नवमी के छात्र – छात्राओं ने बखूबी से किया। उक्त नाटक की जमकर सराहना की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व प्राचार्य समेत वरिष्ठ शिक्षिकाशालिनी सिंह व अखिलेश कुमार दुबे द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विवेक कुमार त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन योगेश कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button