Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री राम गोपाल गर्ग के सतत मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़- चिरगिरी भरतपुर श्री सिव्वार्थ तिवारी के दिशा निर्देश में अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कार्यवाही

थाना मनेन्द्रगढ़ एवं खडगंवा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 69 पेटी अवैध शराब के साथ कुल 03 आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी है फरार | • नशे के कारोबार में अंकुश लगाने के दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही। • आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना मनेन्द्रगढ़ व थाना खडगंवा की विशेष टीम की भूमिका। आरोपी राकेश कुमार दहिमा थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र तथा तीन आरोपी को थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया। • आरोपी राकेश कुमार दहिमा के विरूद्ध थाना मनेन्द्रगढ़ में तथा थाना खडगंवा में तीन अन्य आरोपी राजलाल गोंड, बालमुकंद सिंह व तेरसपाल के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध किया गया है पंजीबद्ध

– राजन सिंह चौहान -“संपादक”

एमसीबी/मनेंद्रगढ़।पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा अति. पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार वरैया, एडीओपी मनेन्द्रगढ़  राकेश कुर्रे,द्वारा समय-समय पर थाना प्रभारियों को नशे के करोबार करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिस पर मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे के करोबार करने वाले तस्करों पर सूचना एकत्रित की जा रही थी।

इसी तारतम्य में दिनांक 27.06.2023 को थाना मनेंन्द्रगढ़ एवं थाना खडगंवा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब परिवहन करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ तथा थाना प्रभारी खडगंवा को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया कि जाये मुखवीर सूचना प्राप्त हुई कि दीगर राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी क्षेत्र से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा कार वाहन क्रमांक-सी.जी./10-एफ/4710 में अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लोड कर विजुरी-बिहारपुर मार्ग परिवहन करते हुए अम्बिकापुर की ओर जा रहें हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारिया को अवगत कराया गया है तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया द्वारा तत्काल टीम को अपने साथ लेकर बिहारपुर के जंगल में घेराबन्दी कर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा वाहन को बड़ी मशक्त के साथ पकड़ा गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुये वाहन से कुद कर जंगल की ओर भाग गया दूसरे व्यक्ति को पकड का काबू में लिया गया। वाहन की तलाशी कि गई इनोवा वाहन अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ था जिसमें 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया जिसकी किमत लगभग 2,30,000/- रू0 है। इनोवा वाहन किमती लगभग 15 लाख रूपये का होना पया गया कुल जमुला 17 लाख तीस हजार रूपये का जप्त किया गया। एवं थाना खडगंवा क्षेत्र में जरिये मुखवीर सूचना मिली कि ग्राम घोघरा निवासी राजलाल गोंड अंग्रेजी शराब गोवा बिक्री हेतु ग्राम मुगुभ में मंगवाता है और वही से बटवारा करता है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों घेराबंदी किया गया जो ग्राम मुकुम सड़क पारा में संत राम के पाही वाले घर दिनांक 28.06.23 के रात्रि 04 बजे लगभग 35 पेटी अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु गंगवाया था जहाँ से बटवारा करता था जिसे पकड़ा गया उसके साथ बालमुकुन्द व तेरस पाल साथ मिले जो बचरापोडी क्षेत्र में विक्री हेतु वटवारा करते थे जिनके कब्जे से 35 पेटी अग्रेजी शराब बिक्री गोवा किमती लगभग 02 लाख रुपये का जप्त किया गया वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही
किया गया।
उक्त कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ से:- निरीक्षक अमित कश्यप, सउनि राकेश शर्मा, सउनि दिनेश चौहान, रामरूप जुनस एक्का, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शम्भू यादव, हफीज कुरेशी, रवि सिहं, प्रदीप, नीरज पढियार, राजकुमार सेन, दीपनारायण तिवारी, दिनेश यादव, संजय भगत, दुर्गा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

उक्त कार्यवाही में खडगंवा सेः- उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, सुखलाल खलखों, इस्ताक खान, रवि, आजाद, धमेन्द्र पटेल,अनिल यादव, जितेन्द्र, विनय महिला आरक्षक चन्द्रलेखा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button