Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कवि संगम में कोरिया जिले का बढ़ाया मान

 

प्रांतीय उपाध्यक्ष बने डॉ. सपन सिन्हा और श्रीमती मल्लिका रूद्रा काव्य शिल्पी संयोजक बनी

राजन सिंह चौहान

कोरिया/चिरमिरी – राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ प्रान्त इकाई की बैठक एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन सिविल लाइन रायपुर के वृन्दावन सभागार में हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली से पहुँचे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल की विशेष उपस्थिति रही। दीप प्रज्जवलन व सरस्वती पूजन साथ कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुँचे साहित्यकारों ने परिचय के साथ अपने-अपने जिलों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किये, तत्पश्चात राष्ट्रीय कवि संगम की छत्तीसगढ़ प्रान्त इकाई के पुनर्गठन की घोषणा प्रान्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा की गई। जिसमे संरक्षक – चतुर्भुज अग्रवाल, एस के जैन, अध्यक्ष – योगेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष – डॉ. सपन सिन्हा, सौरभ केडिया, महामंत्री – श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’, मंत्री -भरत गंगादित्य, दिनेश चतुर्वेदी, समन्वय मंत्री – कमल शर्मा, सम्पर्क मंत्री – शरद साहू, काव्य – शिल्प संयोजक – श्रीमती मल्लिका रुद्रा, कोषाध्यक्ष – शंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी – हर्ष व्यास

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में 32 नवोदित कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने सूक्ष्म विवेचना सहित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। नवनियुक्त काब्य शिल्प संयोजक श्रीमती मल्लिका रुद्रा ने भाषा की शुद्धता सहित लेखन के चिर स्थायी प्रभाव पर सारगर्भित प्रकाश डाला। नव नियुक्त सोशल मीडिया प्रभारी श्री हर्ष व्यास ने सोशल मीडिया के उपयोग के विभिन्न आयामों को स्पष्ट करते हुए कार्ययोजना भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय मंत्री महेश शर्मा, प्रान्ताध्यक्ष योगेश अग्रवाल, नवनियुक्त महामंत्री श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’ उपाध्यक्ष सौरभ केडिया, डॉ. सपन सिन्हा, समन्वय मंत्री कमल शर्मा, सम्पर्क मंत्री शरद साहू सहित बेमेतरा से श्री श्रवण साहू, ईश्वर लाल साहू ‘आरुग’, जांजगीर-चाँपा से उमाकांत टैगोर, याशिका चन्द्रा, रायगढ़ से साखी गोपाल पण्डा, हर्षराज हर्ष, नरेन्द्र गुप्ता, खैरागढ़ से भावेश देशमुख, कोरिया से डॉ. सपन सिन्हा, श्रीमती मल्लिका रुद्रा, कोरबा से हीरामणी वैष्णव, कांकेर से अशोक यादव, रिजेन्द्र गंजीर, गरियाबंद से गौरीशंकर कश्यप एवं रायपुर से डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मीता अग्रवाल, जयश्री शर्मा, शुभम अग्रवाल, डॉ. योगीराज माखन कश्यप, शालू सूर्या, शरद साहू, शिवा वाजपेयी, लतिका भावे, रोहित अग्रवाल, योगेश कुमार, हर्ष व्यास, मीना जांगड़े एवं नन्हे कलमकार ओज शर्मा, भव्या सूर्या, कृतार्थ साहू व लक्ष्या सूर्या ने उपस्थित रहे अंत मे आभार प्रदर्शन नवनियुक्त कोषाध्यक्ष शंकर गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय कवि संगम कोरिया इकाई की अध्यक्ष श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव ने दी।

Related Articles

Back to top button