Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

बिलासपुर/ लुथराशरीफ- मुबारक महीने में रोजा इफ्तार के मौके पर रोजादारो मे खुशी

संवाददाता कासिम

बिलासपुर/लुतरा शरीफ शाही नुरानी मस्जिद में ईफ्तार करते मुस्लिम समुदाय के लोग वर्ष भर रमजान के महीने का बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं इस रमजान के महीने में जंहा क्षेत्र के लुतरा शरीफ खम्हरिया, कुकदा, पोडी, झलमला, मंचखडा,उर्तुम,आदि जगहों में मुस्लिम बुजुर्ग,महिलाएं,युवाओं के साथ ही साथ12-13 सालों के बच्चे भी रोजा शौक से रख रहे हैं।

इंन्तेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने बताया कि रमजान शरीफ का चांद दिखने के साथ ही तराहवी की विषेश नमाज़ मस्जिद में अता किया जा रहा है साथ ही रोजा रखने का सिलसिला चल रहा जो कि आगे भी जारी रहेगा।

वहीं रोजेदार दिनभर रोजा रखकर कुरान शरीफ की तिलावत रात को विषेश नमाज तराहवी रात्रि3;00 बजे सहरी कर फजर की नमाज अदा करते हैं वही क्षेत्र के सभी मस्जिदों में तराहवी पढ़ाने के लिए हाफिज़ो को बाहर से बुलाया गया जिनका इंन्तेजाम मुतवल्ली एवं मुस्लिम जमात के जानिब से किया जाता हैं साथ ही साथ रमजान के महीने में रोजदारों के लिए इफ्तार व घरों में दावतों का सिलसिला हर रोज जोरों से चल रहा है इस रोजा इफ्तार के मौके पर नुरानी मस्जिद के इमाम हाजी हसन अशरफी,अब्दुल वहाब अशरफी,शेख हमीद बिस्मिल्लाह,मोहम्मद नजीर,हाजी अब्दुल करीम,(दरगाह खादीम लुतरा शरीफ हाजी अब्दुल जाकिर(नंनकी बाबा)हाजी मानखां साहब,हाजी शेर मोहम्मद,हाजी बशीर साहब,हाजी मोहम्मद शरीफ,हाजी साबिर खलील अहमद,इमरान सूफी, सैफी अशरफी, मोहम्मद नजर,, सादाब, आदि मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे
क्षेत्र के सभी मस्जिदों का रगं रोंगन कर लाईट लगाई गई है
क्षेत्रों के मस्जिदों में साफ सफाई के साथ ही रंग रोंगन कर मस्जिदों में जगमगाते लाईट से चारों तरफ रोशनी बिखेर रहे हैं जो नमाजियों को लुभा रही हैं।

Related Articles

Back to top button