Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

बिलासपुर- धनपुर,खांडा,खम्हरिया,सहित ग्रामों में लगातार भालू के आने से पूरे क्षेत्रों मे दहशत

वंन अंचल खोंदरा,जेवरा,कारीछापर,पोडी दल्हा,सोठी आदि जंगलों में जानवरों के लिए तलाब,नाला,मे पानी ना बोर पंप है ना चारा का कोई व्यवस्था है वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है, बिलासपुर वन मंडल के अधिकारीयों का क्षेत्रों के जंगलों में शिकारी,जंगल में आग,लकडी काटने आदि माफियाओं पर अंकुश नहीं इसी के कारण जंगल से जानवरों का ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ जा रहे है।

सीपत वनंचल ग्रामीण लुतरा क्षेत्रों में लगातार भालू का आंतक जारी,ग्रामीणों में दहशत फैला

संवाददाता कासिम अंसारी

बिलासपुर/ 
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक के बाद एक गांव में भालू का आंतक से लोगों मे भारी दहशत फैल रहा है
वहीं आज तड़के सुबह 5;00 बजे के आसपास ग्राम पंचायत खम्हरिया,लुतरा मे भालू के आने से ग्रामीणों मे दहशत फैल गया जंहा सुबह के समय मार्निंग वाक मे निकले ग्रामीणों मे अफरी तफरी सा माहौल हो गया वहीं हर रोज की तरह आज लुतरा शरीफ के संरपच प्रतिनिधि दुर्गा साहु सुबह सैर के लिए जैसे ही ओवरब्रिज के पास पहुंचे ग्राम सोठी की ओर आ रहा भालू ने संरपच की तरफ दौडने लगा भालू को अपनी ओर आता देख संरपच साहु 80 की स्पीड से जान बचाते हुए भागा इस तरह रहवासियों के बीच भालूओं का आना इस तरह भीषण गर्मी के कारण भालू जंगलों में पानी चारा की कोई व्यवस्था नहीं होने से जंगल के जानवरों का ग्रामीण क्षेत्रों में आना जंहा पर पानी चारा की तलाश से ग्रामीण अंचलों भालू के आने से ग्रामीणों मे दहशत फैल रहा हैं वही लगातार आ रहे भालू से ग्रामीणों ने महिलाओं बच्चों का घर से निकलने के लिए मना कर दिया गया है वहीं सुबह सैर पर निकले ग्रामीण लुतरा निवासी संतोष केवर्त लुतरा सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद साहु, इसाक खान,गोपाल दुबे ने बताया कि खम्हरिया पिपरानार ओवरब्रिज के पहले लुतरा कच्ची सड़क के पास दो-तीन भालूओं का दल आया रहा जब खम्हरिया नाले के पास पहुंचे तो उनमें से एक भालू लुतरा सरपंच को दौड़ाने लगा ये देख कर हम लोग भागे इस तरह जंगल को छोड़ कर गांव में भालू का आना कहीं ना कहीं जंगलों में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है वन विभाग अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार है

@मिली जानकारी के अनुसार खम्हरिया स्थित दादी अम्मा दरगाह के तलाब में पानी पीने के बाद वापस लौट गया,,,,,,,

*जंगलों में नहीं है पानी का व्यवस्था,अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*
जंहा तक मिली जानकारी के अनुसार पूरे जंगल मंजुरपहरी, ठरकपूर,कारीछापर सोठी, नवापारा, जेवरा, खोंदरा आदि जंगलों में किसी तरह का पानी के नाम की चीज नहीं है और साथ ही जंगल में शिकारियों का आना जाना है जिससे जानवर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते हैं वहीं अवैध रूप से लकड़ी कटाई करते हैं अगर जंगल एंव जानवरों को बचाना है तो इन सब पर अंकुश लगाना होगा वहीं वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से अवैध लकडियों की कटाई, शहरों से शिकारी, जंगल में आग का लगना जैसे पर अंकुश नहीं लगाना

इनका कहना है ; जंगलों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की तलाश में भालूओं का आना पानी के लिए जल्दी ही जंगल में इंन्तेजाम किया जाऐगा साथ ही गांव की ओर भालू ना आए इस पर ध्यान दिया जाऐगा
संदीप बालगां
डीएफओ बिलासपुर वन मंडल

Related Articles

Back to top button