Latest News

पत्रकार के साथ हुई ज्यादती में एसआईटी गठित करने सौंपा ज्ञापन

महासमुंद. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से राजधानी रायपुर में भेंटकर पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की. साथ ही महासमुंद के पत्रकार दिलीप शर्मा के साथ पुलिस ज्यादती की उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की. गृहमंत्री ने पत्रकार सुरक्षा कानून का मसौदा तैयार होने और इसके लिए गठित कमेटी द्वारा तेजी से काम करने की जानकारी पत्रकारों को दी. वहीं पत्रकार के साथ ज्यादती के मामले की विशेष फाइल तैयार करने और उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे की अगुवाई में प्रेस क्लब महासमुंद, सरायपाली, बसना, सांकरा, पिथौरा, बागबाहरा, रायपुर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में भेंटकर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. गृहमंत्री से हुई लंबी चर्चा में सभी पहलुओं से अवगत कराया गया. इस पर गृहमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद निज सचिव को इससे संबंधित जांच कमेटी बनाने और सभी दस्तावेजों की पृथक से फाइल तैयार करने निर्देशित किया

Related Articles

Back to top button