Breaking news

IND vs AUS: अंतिम ओवरों में भारत ने गंवाए 5 मौके, कोहली बोले- कोई बहाना नहीं चलेगा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मोहाली जीत से पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में मिली चार विकेट की हार के बाद कहा कि मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं और मैदान पर खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत से पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘विकेट पूरे समय अच्छा था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में ओस के कारण परेशानी हुई. लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है.’

ऋषभ पंत मोहाली की हार के ‘विलेन’, टर्नर को ‘लाइफ’ देना पड़ा भारी

उन्होंने कहा, ‘एश्टन टर्नर और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार खेल दिखाया, उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभाले रखा.’ मौके चूकने के बारे में कोहली ने कहा, ‘स्टंपिंग के मौके अहम होते हैं, हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. डीआरएस पर फैसला हैरानी भरा था, इसमें जरा भी निरंतरता नहीं थी. यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है. यह परेशानी भरा बन सकता है, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा. हमने इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दो हैरानी भरे मैच खेले. इससे निश्चित रूप से दुख होगा.’

ओस की भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में हमें बताया गया था कि इस पर ओस होगी. उनकी टीम काफी बेहतर खेली, यह स्वीकार करना होगा. उन्होंने सही जगह हिट किया और अपनी रणनीति का बेहतर कार्यान्वयन किया. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसमें कोई संदेह नहीं था.’

Related Articles

Back to top button