Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी की जाति को फर्जी बताने वाले नायब तहसीलदार पतरस तिर्की अपनी बात से पलटे, कहा मैने ही जारी किया था जोगी का जाति प्रमाण पत्र

रायपुर : जहां एक ओर तत्कालिक नायब तहसीलदार पतरस तिर्की का शपथ पत्र सामने आया था, जिसमे यह दावा किया था कि उस समय पतरस तिर्की पेंड्रा में पदस्थ नहीं थे, साथ ही तब के समय में वहां पर नायब तहसीलदार का ऑफिस ही नहीं खुला था।

हालांकि इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया था कि ये शपथ पत्र पतरस तिर्की ने दी है। इस शपथ पत्र के आधार पर गुरुवार देर रात समीरा पैकरा की शिकायत पर गौरला थाने में FIR भी दर्ज की गई थी।

इसी बीच शुक्रवार को पतरस तिर्की का एक और शपथ पत्र सामने आया है। इस शपथ पत्र में पतरस तिर्की ने कहा है कि 29 अगस्त 1998 को और 23 जून 1966 से अक्टूबर 1968 तक मैं नायब तहसीलदार के पद पर गौरेला में पदस्थ था और अजीत जोगी को मैने ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया था मैने ही प्रमाणित किया था कि जोगी कंवर जाति के हैं।

पतरस तिर्की ने लिखा है कि अजीत जोगी के पिता KP जोगी अनुसूचित जाति के अंतर्गत कंवर जाति के थे। इसी आधार पर और तब के प्रचलित नियमों के आधार पर ही अजीत जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि तिर्की ने रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर के रूप में 29 अगस्त 1998 को इस शपथ पत्र को दिया था।

का शपथ पत्र सामने आया था, जिसमे यह दावा किया था कि उस समय पतरस तिर्की पेंड्रा में पदस्थ नहीं थे, साथ ही तब के समय में वहां पर नायब तहसीलदार का ऑफिस ही नहीं खुला था।

हालांकि इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया था कि ये शपथ पत्र पतरस तिर्की ने दी है। इस शपथ पत्र के आधार पर गुरुवार देर रात समीरा पैकरा की शिकायत पर गौरला थाने में FIR भी दर्ज की गई थी।

इसी बीच शुक्रवार को पतरस तिर्की का एक और शपथ पत्र सामने आया है। इस शपथ पत्र में पतरस तिर्की ने कहा है कि 29 अगस्त 1998 को और 23 जून 1966 से अक्टूबर 1968 तक मैं नायब तहसीलदार के पद पर गौरेला में पदस्थ था और अजीत जोगी को मैने ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया था मैने ही प्रमाणित किया था कि जोगी कंवर जाति के हैं।

पतरस तिर्की ने लिखा है कि अजीत जोगी के पिता KP जोगी अनुसूचित जाति के अंतर्गत कंवर जाति के थे। इसी आधार पर और तब के प्रचलित नियमों के आधार पर ही अजीत जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि तिर्की ने रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर के रूप में 29 अगस्त 1998 को इस शपथ पत्र को दिया था।

Related Articles

Back to top button