Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़- निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझाने में चिरमिरी पुलिस को मिली सफलता

गुरुवार की देर रात को हुई निर्मम हत्या के आरोपी को चिरमिरी पुलिस महज कुछ ही घंटे के भीतर ही पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है

rajan singh chauhan/

कोरिया/चिरिमिरी-घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह चिरमिरी पुलिस को गोदरीपारा के फेकू दफाई के पास सावित्री सिंह गौड़ नामक महिला की नग्न अवस्था में फेकू दफाई के सामने पहाड़ के झाड़ियों के अंदर सब होने की जानकारी मिली थी।

जिस पर चिरमिरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया जा रहा था वही डॉक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी प्रथम दृष्टया में महिला की हत्या होने की जानकारी मिली थी।

उक्त घटना के तत्काल बाद कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने कार्यवाही के निर्देश देते हुए आरोपी हत्यारी की पता शादी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक वीपी सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर मर्ग कायम कर पुलिस ने जब मामले की जांच की तब पता चला कि गोदरीपारा निवासी गुन्नू दास 20 वर्ष को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तब आरोपी युवक द्वारा हत्या करना कबूल कर लिया।

आरोपी युवक ने बताया कि गुरुवार की देर रात 10:11 बजे मृतिका नाला के पास सड़क से पैदल आते दिखे और आरोपी को गाली गलौज करने लगी तब आक्रोश में आकर आरोपी के द्वारा उसे पकड़कर पास के ही गड्ढे में पटक दिया जिससे मृतिका को गंभीर चोट आई आरोपी युवक ने इतना ही नहीं बल्कि मृतिका के ऊपर बड़े ही निर्मम तरीके से पत्थर पटक दिया उसे घसीटते हुए पहाड़ के ऊपर ले गया आरोपी ने जब देखा कि मृतिका मर चुके उसे झाड़ियों में फेंक कर वहां से भाग निकला घटना के वक्त आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े को भी पानी में भीगा कर बगल की झाड़ी में ही फेंक दिया मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी युवक की पतासी कर धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में नगर निरीक्षक विमलेश दुबे सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह सिंह प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब से आरक्षण ठाकुर चंद्रसेन राजपूत अशोक मलिक हरीश शर्मा शाहिद परवेज़ सुनील तिर्की दिनेश वीके पुरुषोत्तम बघेल की मुख्य भूमिका रही

Related Articles

Back to top button