Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

एलर्ट मोड पर कलेक्टर व एसपी, लगातार पूर्ण सीलबंदी के लिए कर रहे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा

 

विक्की तिवारी_____

सूरजपुर। कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने के लिए कलेक्टर  दीपक सोनी व एसपी राजेश कुकरेजा लगातार जिलें की सीमाओं पर पूर्ण सीलबंदी के लिए सक्रिय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों सें मुलाकात कर मनोबल बढ़ाने के अलावा व्यवस्थाओ का जायजा खुद ही लेकर खामियों या समस्याओं का समाधान मौके पर ही पहुंच कर लगातार कर रहे हैं।

इसी क्रम में कलेक्टर  दीपक सोनी व एसपी राजेश कुकरेजा नें राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेवटी पुलिस चौकी के अंतर्गत मार्ग पर स्थापित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया है।इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने सभी कर्मियों को संपूर्ण सीलबंदी के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दायित्वों का सजगता सें पालन करने के साथ साथ वर्तमान स्थिति अनुसार संपूर्ण सीलबंदी में आवश्यक छूट प्राप्त समाग्रीयों का परिवहन करनें वाली वाहनों की संपूर्ण जांच , फोटोग्राफी सहित समस्त जानकारीयों को दर्ज करनें का निर्देश व चेकपोस्ट पंजी का अवलोकन कर आवश्यक टीप्पणी का लेख कलेक्टर श्री सोनी व एसपी नें बारी बारी किया।

इस दौरान उन्होंने पड़ोसी जिलें बलरामपुर के कर्मियो से चर्चा कर आवश्यक समन्वय स्थापित करने के साथ बलरामपुर जिलें के ग्राम परसडिहा, बरती, शिवरी,इंजानी सहित अन्य ग्रामों, वन मार्गों, पगडंडियों सहित कच्चे रास्तों से भी कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाए, इसके साथ साथ सूरजपुर जिलें के भी ग्राम पंचायत धोंधा,सोनडिहा, गोवर्धनपुर,रामपुर, चाचीडाड़ 2 सहित अन्य गांवों के वन मार्गों, पगडंडियों सहित कच्चे रास्तों से कोई भी व्यक्ति को सीमा में प्रवेश नहीं कर सके,

इसे सुुनिश्चित करनें के लिए सजग व चौकस रहने की बातें कहते हुए उपस्थित सूरजपुर जिलें के सीमावर्ती गांव के पंचायत सचिवों, पटवारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थान जहाँ से दूसरे जिलें या अन्य स्थानों से व्यक्ति व परिवहन के संभावित मार्ग हो उन्हें तुरंत ही बंद करने के लिए कार्य करने के साथ ग्रामीणों सें स्थिति पर चर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित कर जनसहभागिता सें सभी गांवों में सतर्कता व सीलबंदी का उद्देश्य सार्थक होने में अहम कड़ी बताया, जिसपर परिपालन कर प्रगति प्रतिवेदन अपने विभाग के अधिकारी को नियमित प्रेषित करनें व इस अवधि में जिलें के सीमावर्ती इलाकों से कोई भी व्यक्ति बाहर घूमने या यात्रा पर नहीं जाने पर भी ध्यान रखने की बातें कही, क्योंकि संपूर्ण सीलबंदी के अलावा लाकडाउन में जिलें का कोई भी रहवासी बाहरी जिलों में जाकर फस ना जाएं और उसे परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए समझाईस व शासन के नियमों से संबंधित जानकारी को मुनादी सहित अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों तक नियमित रूप से पहुंचे इसपर कार्य करने व अफवाहों पर अंकुश लगाने के साथ वर्तमान स्थिति में जिलें के किसी भी क्षेत्र में कोरोना से संबंधित मामले की पुष्टी नही होने से अफवाहों के जद सें प्रभावित  ग्रामीणजन नही हो,इसके लिए परस्पर संवाद स्थापित कर अफवाह फैलाने वाले की शिनाख्त कर अपने अधीकारी को अवगत कराने को कहा है, जिससे ऐसे लोगों पर कार्यवाही होने से पुनावृत्ति नही होने का भय ऐसे लोगों में बरकरार रहेगा। इन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिया है। एसपी राजेश कुकरेजा नें व्यवस्था संभालने वाले सभी पुलिस जवानों सें चर्चा कर परेशानीयों के संबंध में चर्चा किया तो वर्तमान में दो पालियों में डयूटी में होने वाली समस्या को अवगत कराया तो एसपी श्री कुकरेजा नें तत्काल इसका समाधान करनें के साथ कर्मियो को राहत देनें के लिए उपस्थित अधिकारियों को दो की जगह तीन पालियों में डयूटी करनें का निर्देश दिया, एसपी के इस निर्णय से चेकपोस्ट प्वाइंट पर कार्यरत कर्मियों में खुशी की लहर रही।वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर श्री सोनी ने एसडिएम,सीईओ जनपद पंचायत, एसडिओपी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को आमजनो तक शासन द्वारा जारी नवीनतम सुरक्षा मानकों के पालन सें संक्रमण सें बचाव के महत्व संबंधित जानकारीयों को ग्रामिणों तक पहुचाने के साथ पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदत सें कोरोना वायरस से अपने क्षेत्र व जिलें को बचाने में भूमिका निभाने के लिए कोरोना दूत बतौर मानकों मे मुखयतः आवश्यक सुरक्षा बतौर फेस मास्क, तौलिया, गमछा सहित अन्य चेहरा ढकने के कपड़ो को नियमित रूप से सफाई कर उपयोग करने व अन्य मानकों का पालन पर निगरानी सहभागी बनाकर समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देश जारी कर पूर्ण सीलबंदी को सार्थक करनें के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्यो को करनें के संबंध में निर्देश दिया है।

इससे  मानकों का पालन के साथ अति आवश्यक स्थिति पर ही घरों से निकलने से संबंधित जानकारीयों से अवगत होकर ग्रामीणजनों सें लगातार मिल रहे सहयोग  इसपर भी व्यापक रूप से मिलने की बात कही है। इस दौरान एसडीएम प्रतापपुर सीएस पैकरा, एसडीओपी राकेश पाटनवार, सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर मो. निजामुद्दीन सहित पटवारी, पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button