Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

आईजी डांगी ने अपनाया सख्त तेवर, रेंज के सभी एसपी को दिए निर्देश केवल स्पेक्टर को ही दे थाने का प्रभार नहीं तो एक पक्षीय कार्यवाही के लिए रहें तैयार…

rajan singh chauhan___

अम्बिकापुर।आईजी रतनलाल डांगी द्वारा लगातार पुलिस वालों को प्रोत्साहन के साथ मनोबल बढ़ाने का काम भी करते आ रहे हैं इसी बीच उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए आज एक कड़े आदेश जारी करते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है की किसी भी थाने का प्रभार सहायक उपनिरीक्षक को ना बनाया जाए अपने सतत निरीक्षण व भ्रमण के दौरान रतनलाल डांगी ने पाया कि उप निरीक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता होने बावजूद भी सेटिंग के तहत कुछ एसपी  अपने मनमाफिक सहायक उप निरीक्षकों को थाने का प्रभार सौंप दिया है।

इससे उच्च अधिकारियों का मनोबल जहां कम हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही में भी इसका असर देखने को मिल रहा है जिसको देखते हुए आईजी ने कड़े शब्दों में कहा है कि पत्र व्यवहार के दो दिवस के भीतर सभी सरगुजा रेंज के एसपी सुनिश्चित कर लेवे की किसी भी थाना में  निरीक्षकों को थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किया जाए एवं निरीक्षक की अनुपलब्धता पर ही उप निरीक्षकों को थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किया जाए।

इसी प्रकार उप निरीक्षकों की अनुपलब्धता पर ही सहायक उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया जाए  एवं दो दिवस के भीतर  प्रतिवेदन  संबंधित कार्यालय में  प्रस्तुत  किया जाए आईजी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि जारी निर्देश का पालन नहीं किया गया या भ्रमण व किसी भी माध्यम से यदि ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित एसपी के खिलाफ एकपक्षीय वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जारी निर्देश का पालन 2 दिवस के भीतर नहीं किया गया… या भ्रमण व किसी भी माध्यम से यदि ऐसी शिकायत प्राप्त होती है… तो संबंधित एसपी के खिलाफ एकपक्षीय वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

रतनलाल डांगी, IG सरगुजा

 

Related Articles

Back to top button