Breaking newsLatest News

बाधित कार्य हुआ शुरू

 

सीमा स्वामी ब्यूरो चीफ

बादशाहपुर। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित करीब 5 करोड़ के विकास कार्यों के तहत वार्ड 27 हंस एनक्लेव में दबाई जा रही सीवर लाइन का कार्य उस वक्त रुक गया जब नेशनल हाईवे 8 पर सीवरेज कनेक्शन करने के लिए नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने कार्य रुकवा दिया।

इस दौरान स्थानीय पार्षद पति उदयवीर अंजना ठेकेदार वे निगम अधिकारियों से फोन पर आपसी बातचीत चलती रही इस मामले में न्यूज़ प्राइवेट 18 को पता चली तो नेशनल हाईवे के उच्च अधिकारियों व निगम अधिकारी पार्षद व ठेकेदार के बीच बातचीत के मामले को सुलझाया गया देर रात्रि 2 घंटे माथापच्ची निर्माण कार्य शुरू किया गया हंस एनक्लेव मंदिर वाली गली दबाई जा रही पुरानी सीवर लाइन को हटाकर जिसमें नए पाइप लगाए गए और पानी के भी पाइप लगाए गए जिस नया कनेक्शन हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने आकर रुकवाया था जिसे पार्षद निगम अधिकारी हाईवे के अधिकारियों से बातचीत के बाद वह कार्य दोबारा से शुरू करवाया गया पार्षद पति उदयवीर कार्य रुकवाने के बाद मौके पर पहुंचे और जब तक वह कार्य पूरा नहीं हुआ जब तक वही डटे रहे अब निर्माण ठेकेदार द्वारा सीवरेज का मुख्य पाइपलाइन जीएमडीए सीवरेज लाइन में जोड़कर कार्य शुरू कर दिया है एसडीओ किशन कुमार का कहना है कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं होगी अगर कोई समस्या सामने आती है तो उच्च अधिकारी उस समस्या को दूर करेंगे पार्षद पति उदयवीर जी का कहना है न्यूज़ प्राइवेट 18 की टीम से जो कार्य शुरू होगा उसमें कोई अड़चन नहीं आएगी

पार्षद पति उदयवीर के द्वारा भी बताया गया कि रोड का कार्य भी शुरू से जल्द ही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button