Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

वरिष्ठ कांग्रेसियों संग युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कोरिया को सौंपा ज्ञापन

  1. राजन सिंह चौहान/

बैकुण्ठपुर/कोरिया। वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति व मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस कोरिया के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह काजू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कोरिया को राष्ट्रपति के नाम कोरोना जैसे वैश्विक महामारी काल में देश के छात्र छात्राओं के जीवन को बचाने हेतु JEE & NEET की परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा है

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारीकाल मे देश के छात्र व छात्राओं के साथ खिलवाड कर jee व neet परीक्षा आयोजित करने जा रही है जिससे पूरे देश के छात्र, छात्राएं व अभिभावकगण मांग कर रहे हैं कि कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले jee एवं neet की परीक्षा को हालात के मुताबिक स्थगित कर देना चाहिए देश मे jee की परीक्षा लगभग 232 शहरों के 607 केंद्रों पर करीब 8.58 लाख छात्र/छात्राएं तथा neet के लिए 3843 केंद्रों में 15.97 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीयन कराया है व इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी छात्र/छात्राओं के साथ खडी है तथा हम इस ज्ञापन के माध्यम से आग्रह करते हैं कि देश व छात्र/छात्राओं के हित को ध्यान में रख उक्त मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रस्तावित jee/neet की परीक्षा स्थगित किए जाने हेतु केंद्र सरकार को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करेंगे ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर पूर्व महापौर डमरु रेड्डी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा अजीत लकड़ा युवा पार्षद आशीष यादव यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक साहू एल्डरमैन मनोज दुबे एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल भाई पटेल, रवि पासवान, निलेश पांडे, विनोद शर्मा, उषा सिंह, प्रशांत सिंह, दिनेश जयसवाल, रोहित दुबे युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष लाल दास महंत उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button