Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

70 लाख की लागत से निर्मित 5 महात्मा गांधी आर ओ जल वितरण केंद्र का लोकार्पण

गांधी जयंती पर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र का सार्थक प्रयास —

70 लाख की लागत से निर्मित 5 महात्मा गांधी आर ओ जल वितरण केंद्र का लोकार्पण

श्रम संघों के सुझाव पर जनहित में हुआ लोकार्पण- घनश्याम सिंह महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र

राजन सिंह चौहान___

चिरिमिरी/कोरिया। महात्मा गांधी जयंती पर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए 70 लाख की लागत से निर्मित 5 आर ओ वाटर वेंडिंग मशीन का लोकार्पण करते हुए श्री घनश्याम सिंह महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने इसे क्षेत्र वासियों को समर्पित किया इस अवसर पर क्षेत्रीय जेसीसी व क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड मेंबरों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी व आमजन मौजूद थे इस अवसर पर श्री घनश्याम सिंह महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने बतलाया कि महात्मा गांधी जल वितरण केंद्र के नाम से यह आर ओ वाटर वेंडिंग मशीन चिरमिरी क्षेत्र के 5 उप क्षेत्रों में श्रम संघों के सुझाव पर स्थापित की गई है

चिरमिरी क्षेत्र के एनसीपीएच कुरासिया चिरमिरी यू जी एनसीसी डोमन हिल श्रमिक कॉलोनी के साथ-साथ रानी अटारी क्षेत्र में भी यह महात्मा गांधी आर ओ जल वितरण केंद्र आज महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के अवसर पर आम जनों को समर्पित किया गया है श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में आरओ वाटर वेंडिग मशीन में आधुनिकतम व सुविधाजनक वाले आरओ सिस्टम को चिरमिरी क्षेत्र में स्थापित किया गया है जिसमें जनमानस एक रुपए के सिक्के में 5 लीटर आरो पानी प्राप्त कर सकता है

Related Articles

Back to top button