Latest Newsबिहार

Video- नकली दवाओं की बड़ी खेप को पुलिस ने किया बरामद

video/

video/

रोहतास- नकली दवाओं की बड़ी खेप को पुलिस ने किया बरामद।कई नामी कंपनियों की दवाये भी है इसमें शामिल

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में धड़ल्ले से नकली दवा बना रहे एक अबैध कंपनी का खुलासा पुलिस ने किया। इस ड्रग्स माफियाओं के तार अब राजधानी से जुड़ गए है, जबकि पटना से आये ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारियों ने डेहरी पुलिस के सहयोग से मोहन बिगहा स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर नकली दवाओं की बड़ी खेप को बरामद किया है

रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के पश्चिमी इलाके, मोहन बिगहा में पुलिस ने ‘ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के अधिकारियों से प्राप्त गुप्त सूचना के बाद हर्बल दवाइयां और उनसे जुड़ी प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक नकली कारखाने पर छापेमारी कर, वहां स काफी मात्रा में निर्मित दवाइयां व हर्बल प्रोडक्ट्स और उनके रैपर आदि को जप्त किया हैं।

पुलिस द्वारा जप्त किए गए दवाई एवं प्रोडक्ट में मैक्लोड्स लिमिटेड,ज्यूफिक बायो साइंस, एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड,वकहर्ट लिमिटेड,आर बी लिमिटेड आदि कंपनी के रॉ मैटेरियल(कच्ची माल) पैकिंग मशीन, ढक्कन, सीसी बोतल, रैपर आदि जप्त किए गए हैं। डिटॉल हैंड वॉश का 100 एवं 200 एम एल की प्रोडक्ट्स, विन मेडिकेयर कंपनी का हेपा मर्ज 10 एम एल इंजेक्शन भी शामिल है। सेफरिन नामक ओरल सस्पेंशन एवं स्ट्रेच निल नामक प्रेगनेंसी स्ट्रेच मार्क्स का हर्बल लोशन शामिल है। जब्त मेडिसिंस की कीमत करीब दस से पंद्रह लाख रुपए बतायी जा रही है
पुलिस ने फिलहाल दवाईयों को जब्त कर लिया है जांच की बात कह रही है,

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। ताकि यह पता चल सके कि वह माल कहां से आया और असली है या नकली है। मौके से धंधे में शामिल लोग फरार हो गए ।ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि दवाइयों के नकली कारोबार करने वाले शख्स राकेश कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है !

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button