Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

video- सड़क पर खड़े वाहन को लेकर विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेता में मारपीट…

भाजपा नेता चंदन गुप्ता की हालत गम्भीर, रायपुर रेफ़र... पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, सोसल मीडिया में घमासान....

राजन सिंह चौहान,कोरिया। चिरिमिरी सब्जी व्यापारी व समाज सेवक चंदन गुप्ता के साथ आज अचानक विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन का झगड़ा हो गया…

बताया जा रहा है कि शिवांश जैन के गोदाम के पास हल्दीबाड़ी चिरिमीरी मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ी करके उसमें से सामान उतारा जा रहा था चंदन गुप्ता द्वारा इस गाड़ी की वीडियो बनाई जा रही थी जो शिवांश जैन को शायद अच्छा नही लगा जिसके कारण शिवांश ने डंडे से चंदन गुप्ता के सिर पर वार कर दिया और वहां से भाग गया।
इस पूरी घटना की वीडियो भी कुछ लोगो द्वारा बनाई गई है।

Video

इस घटना में चंदन के सर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद चंदन गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सिर पर 3 टांके लगाए गए शिवांश जैन को भी इस झड़प में चोटें आई थी और उसे भी चिरमिरी के बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले कर जाया गया जहाँ उसकी भी मरहम पट्टी हुई

प्रत्यक्ष दर्शी द्वारा  सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट

अब ये तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसकी चोट ज्यादा गहरी है?

लेकिन क्षेत्र में लोगो ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि शिवांश जैन को सत्ता पक्ष का पार्षद और विधायक प्रधिनिधि होने का लाभ मिल सकता है

और मामले को दबाने के लिए पुलिस प्रशासन पर भी दबाव बनाया जा सकता है।

जानकारी मिल रही है कि विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन चंदन गुप्ता के शोसल मीडिया पर किये जा रहे लगातार पोस्ट से भी गुस्सा था और ये गुस्सा ही आज फुट पड़ा जिसका खामियाजा चंदन गुप्ता को भुगतना पड़ रहा है,इस मामले में जांच और मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर क्या कार्यवाही होगी यह तो देखने वाली बात है लेकिन क्षेत्र की जनता अभी से ही इस मामले को एक पक्षिय बताते हुए अंदाज़ जाहिर कर रही हैं कि इसमें भले ही गलती किसी की भी हो लेकिन पक्ष के सामने विपक्ष को घुटने टेकने पड़ेंगे।

सत्ता से बेदखल होने की बौखलाहट व सुर्खियां बटोरने के लिए भाजपाई कर रहे हैं गुंडागर्दी – डॉ. विनय जायसवाल,विधायक मनेद्रगढ़

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण। आरोपी पर कार्यवाही करें-देवेन्द्र तिवारी

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष चंदन गुप्ता पर मनेन्द्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि द्वारा हमला करने के बाद उन्हें चिरमिरी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवेन्द्र तिवारी जिला अस्पताल पहुँचकर चंदन गुप्ता से मिले उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सत्ता के नशे में मदहोश कांग्रेसी हिंसक हो गए हैं,जिन्हें लोकतंत्र में विरोध बर्दास्त नहीं हो रहा है और विपक्षी कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए उन पर हमले कर रहे हैं।
मनेन्द्रगढ़ विधायक को इस मामले में जनता के समक्ष अपना स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आना चाहिए।
इस प्रकरण पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश देना चाहिए। जिला अस्पताल में पार्षद अनिल खटीक,भाजयुमो नेता शारदा गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े, रोशन राजवाड़े अभिषेक साहू सहित चंदन गुप्ता के परिजन मौजूद हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने मष्तिष्क में चोट की जानकारी दी है। video

वही समाचार लिखे जाने तक बताया जा रहा कि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता चंदन गुप्ता रायपुर रेफर किया गया है
जिला अस्पताल में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलश शिवहरे,देवेंद्र तिवारी सहित कई भाजपा नेता अस्पताल मौजूद है। राजन सिंह चौहान

 

Related Articles

Back to top button