Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

रोमांच के साथ छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आगाज़, पारम्परिक खेलों ने बढ़ाया मेलजोल

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने बच्चों से लेकर बड़ों में दिखा उत्साह, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी आजमाए हाथ गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठुल, रस्साकसी, फुगड़ी, भौंरा, खो-खो का हुआ आयोजन

राजन सिंह चौहान,मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शानदार आगाज़ हुआ।ग्राम पंचायत कछौड़ में आयोजित प्रतिस्पर्धा में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, एवं स्थानीय जनप्रतनिधि मौजूद रहे।छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के शुभारंभ में श्री कमरो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी में भी ज़ोर लगाया। कलेक्टर श्री ध्रुव और एसपी श्री कोशिमा ने शुभारंभ अवसर पर गिल्ली डंडा खेलते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।तीन आयु वर्गों में 14 खेलों का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता 3 वर्गाे में आयोजित की जा रही है। पहला 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा 18 से 40 वर्ष की आयु तक वहीं तीसरा 40 वर्ष से अधिक आयु तक महिला और पुरुष दोनों वर्ग में शामिल हो सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारम्परिक खेल गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठुल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, बिल्लस खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता पहले राजीव मितान क्लब स्तर पर स्पर्धा होगी। आठ क्लब को मिलाकर एक क्लब बनाया जाएगा। चयनित खिलाड़ी विकासखंड स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद विकासखंड, नगरी निकाय क्लस्टर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ग्रामीण और नगरीय निकाय दोनों पर आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button