Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया पुलिस अधीक्षक ने 1 साल के कार्यवाहियों का दिया लेखा-जोखा

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत किये गये कार्य 2022 2022 में जुआं/सट्टा के 88 प्रकरणों में 2 लाख 83 हजार रूपए हुए थे बरामद 2021 में 100 प्रकरण में 15 लाख 24 हजार हुआ था बरामद, 2021 की तुलना में 2022 में आई कमी 2021 आबकारी एक्ट में 294 प्रकरणों में 788.120 लीटर अवैध शराब हुआ जप्त 2022 में 444 प्रकरणों में 884.972 लीटर अवैध शराब हुआ जप्त, 34 प्रतिशत की वृद्धि

राजन सिंह चौहान “संपादक”

कोरिया/बैकुण्ठपुर। वर्ष 2022 खत्म हो गया और 2023 की शुरुआत हो गई जिस पर 2022 में कोरिया पुलिस द्वारा कार्यवाही को लेकर कुछ उपलब्धियां भी हासिल की जिसका लेखा जोखा पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कर बतया, 2022 में मिली सफलता वह कार्यवाहीयों को मीडिया के सामने रखा और बताया कि 2022 में कई ऐसे अपराध थे जिसे पुलिस ने सुलझाया था।
वर्ष 2022 में जुआं / सट्टा के अन्तर्गत कुल 88 प्रकरणों में 2,83,090 रूपये जुआं / सट्टा की रकम बरामद की गयी है। जबकि वर्ष 2021 में 100 प्रकरणों में 1524245 रूपये बरामद किया गया था। इस प्रकार वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में कमी आई है। निजात अभियान के तहत आबकारी एक्ट में वर्ष 2021 में 294 प्रकरणों में 788.120 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया था, जबकि वर्ष 2022 में 444 प्रकरणों में 884.972 लीटर अवैध शराब जप्त कर 34 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
लूट मामले आरोपी गया जेल
थाना बैकुन्ठपुर अंतर्गत प्रार्थी रामसाय राजवाड़े उम्र 60 वर्ष के पास से नगदी रकम 49000 को लूटने वाले 02 अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी मुस्ताख खान एवं दिनेश यादव को हिरासत में लेकर लूट की रकम सहित 01 नग मोटरसाईकिल बरामद किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
अवैध शराब पर कार्यवाही
थाना चरचा द्वारा 1196 नग अंग्रेजी गोवा शराब व 14 नग आरएस शराब कीमत 1,31,388 एवं इनोवा वाहन कीमत 10,00,000 साथ ही क्षतिग्रस्त 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब व 34 नग आरएस शराब के साथ 04 आरोपियों को थाना चरचा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने पकड़ा। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों पर पत्थरबाजी करने वाले पर कार्यवाही
थाना चरचा द्वारा एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 06 कोयला चोर को थाना चरचा की टीम ने 08 घण्टे के भीतर विभिन्न स्थानों पर जाकर दबिश दिया गया एवं धरपकड़ कर गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में शेष फरार कोयला चोर को दिनांक 14.11.2022 को 03, दिनांक 15.11.2022 को 03 अन्य एवं दिनांक 16.11.2022 को 03 कोयला चोर कुल 15 कोयला चोर को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी एवं एनडीपीएस के विरूद्ध विशेष अभियान से सफलता
दिनांक 14 नवबंर 2022 को कोरिया पुलिस द्वारा जिले में आबकारी एवं एनडीपीएस के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 500 ग्राम गांजा सहित 88 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर 15 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।
धोखाधड़ी मामले में कार्यवाही
थाना बैकुन्ठपुर द्वारा कोकोडाइल कम्पनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 63,000/- रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों को सायबर सेल की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
सरेआम घर पर फायर करने वाले पर कार्यवाही
थाना बैकुन्ठपुर सरेआम घर पर फायर करने वाले 02 आरोपीगण को थाना बैकुन्ठपुर की टीम ने चंद घण्टो में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया।
ऑपरेशन मुस्कान की सफलता
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा हरियाणा के सोनीपत से अपहृत बालिका को दस्तयाब/बरामद किया गया। पिडि़ता के बयान के आधार पर पीडि़ता को अपहरण कर दूसरे राज्य में बेच देना तथा बंधक बनाकर रखना बताया गया।
सोशल मीडिया जागरूकता अभियान
कोरिया जिले के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम में फोटोस, वीडियो, शार्ट मूविज, पोस्टर, सॉन्ग आदि के माध्यम से सभी विषयों पर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
महिला पेट्रोलिंग
एसपी कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा महिला पेट्रोलिंग की शुरूआत की गई है, जिससे कि महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण पाने का सम्पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। महिला पेट्रोलिंग द्वारा जिले भर में भ्रमण कर छग शासन द्वारा संचालित अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
चलित थाना
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला कोरिया के लगभग सभी ग्रामों में चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण करने का कार्य भी किया, वहीं ऑनलाईन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी से बचने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप एवं यातायात जागरूकता संबंधी भी जानकारी दी जा रही है।
नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही-
नारकोटिक्स एक्ट में वर्ष 2022 में 34 प्रकरणों में 11.450 कि.ग्रा. गांजा एवं 5324 नग नशीली दवा, कफ सिरप, इंजेक्शन, टेबलेट इत्यादि जप्त किया गया है, जबकि वर्ष 2021 में 47 प्रकरणों में 9.200 कि.ग्रा. गांजा, 134 नग गांजा पौधा, 0.520 मिग्रा ब्राउन शुगर एवं 1834 नग नशीली दवा जप्त किया गया था।
बहुचर्चित महत्वपूर्ण प्रकरणों में उपलब्धियां
कलेक्ट्रेट कोरिया के नजारत शाखा से करोड़ो की ठगी करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के आरोपी गिरफ्तार, कलेक्टर कार्यालय के नजारत शाखा से लगभग 21 चेको को क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैंकिंग के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था। आरोपियों को पकड़कर दिनांक 21.04.2022 को जिला कोरिया लाया गया तथा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
थाना बैकुन्ठपुर की कुछ मत्वपूर्ण कार्यवाही
थाना बैकुन्ठपुर द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने वाले अन्राजीय चोर को थाना बैकुन्ठपुर की टीम ने गिरफ्तार किया। जसमें मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी जिलों में चोरी की गई 17 नग दो पहिया वाहन कीमत 7,40,000 रूपये के साथ आरोपी सूरज सिंह एवं सन्नी दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। थाना बैकुन्ठपुर चोरी हुई 13 मोटर सायकिल के साथ अर्न्तराजीय गिरोह के 05 आरोपी को थाना बैकुन्ठपुर की टीम ने पकड़ा। उक्त कार्यवाही में चोरी का सामान खरीदने वाले 06 लोगो को भी गिरफ्तार किया गया। महिला संबंधी अपराधों में कमी दहेज मृत्यु 02 में विगत वर्ष की भांति वर्ष 2022 में वृद्धि हुई है। जबकि शीलभंग में 28 प्रतिशत की कमी आयी है।
थाना चरचा की कुछ मत्वपूर्ण कार्यवाही
थाना चरचा द्वारा 70,000 का जुआ के साथ 06 आरोपियों को थाना चरचा की टीम ने पकड़ा, जुआरियों के पास से नगदी राशि 69480 रूपये जप्त किये गये । थाना बैकुन्ठपुर – खड़गवा मुख्य मार्ग में लिफ्ट मांगने के बहाने चाकू अडाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले को थाना बैकुन्ठपुर की टीम ने आरोपियों को पकड़ा एवं आरोपियों द्वारा लुटे गये नगदी व सामान कुल कीमत 1,18,000 रू कर सम्पत्ती बरामद की। थाना चरचा पिकप में लोड लाखों का अवैध कोयला हुआ बरामद, लवारिस हालत में खड़ी वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3323 जिसमें चोरी के कोयला होने की संभावना पर वाहन सहित कोयले की रकम लगभग 2,55,500 रूपये जप्त किया गया। थाना चरचा पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति लालमन सारथी ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया, जिसे कोरिया पुलिस ने धारा 302 भादवि के तहत् अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
मारूती इको कार के साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश
मारूती इको कार के साइलेंसर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सरगुजा रेंज में 76 एवं बिलासपुर जिले में 17 ईको कार के साइलेंसर कीमत 46.50 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थाना चरचा शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी राम किशोर पण्डो को चंद घण्टो में कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया।
अन्धे कत्ल के प्रकरणों मे सफलता
वर्ष 2022 के अन्धे कत्ल के प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी कर अन्धे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। थाना सोनहत अंतर्गत दिनांक 16.05.2022 के रात 02:30 बजे जवाहर लाल सूर्यवंशी की अज्ञात लोगो ने गर्दन पर फरसा मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण के आरोपी की पतासाजी कर दिनांक 19.05.2022 को आरोपी रंगलाल यादव को सर्वप्रथम गिरफ्तार किया गया तथा दो साथियों की तलाश जारी थी जिसे दिनांक 22.05.2022 को फरार दो साथीगण शिवप्रसाद सादव एवं अजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
समर्थ अभियान
पुलिस कप्तान द्वारा समर्थ अभियान की भी शुरूआत की गई है जिसमें जिले के लोगो को सुरक्षा, अधिकार, महिला सशक्तिकरण, अनुशासन, राहत, ट्रैफिक एवं हिम्मत से जुड़ी बातों से जागरूक कराने की कोशिक की जा रही है, जिले के प्रत्येक गाँव में उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बैकुन्ठपुर द्वारा थाना प्रभारी के साथ लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
सायबर अपराध
सोशल मीडिया कार्यवाही मोबाईल धारक सुदर्शन सिंह पिता लखनराम उम्र 23 वर्ष निवासी खोड, पाण्डवपारा थाना पटना जिला कोरिया के द्वारा अपने मोबाईल से सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में बच्चो से संबंधित अश्लील विडियों अपडोल किया गया। जिसमें 67 (क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल को क्षतिग्रस्त हालात में पेश करने से धारा 201 भादवि जोडकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सायबर अपराध के तहत चोरी एवं गुम हुए 201 मोबाईलों को विभिन्न स्थानों से खोज कर उनके मालिकों को वापस करने में भी कोरिया पुलिस का अहम् योगदान रखा। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न स्थानों से बरामद किये गये मोबाईलों का वितरण किया जा चुका है।
अन्तराष्ट्रीय वृद्ध जन
दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर के द्वारा नगर स्थित इंदिरा पार्क में वृद्धजनों के बीच चाय पर चर्चा की गई है एवं उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान आपसी परिचर्चा में शहर के विषय में कई बिन्दु सामने आये जिसे सभी के विचारों एवं सुझावों को समाधान करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया।
हमर बेटी हमर मान
दिनांक 03 अक्टूबर 2022 को हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत कोरिया पुलिस ने महिला पेट्रोलिंग एवं इमरजेंसी हेल्पलाईन नंबर लॉन्च किया। जिसमें उक्त पेट्रोलिंग वाहन जिले भर में महिलाओं एवं बेटियों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों के रोकथाम में सहायक होगी।
महिला परामर्श केन्द्र
कोरिया पुलिस द्वारा महिला परामर्श केन्द्र में बिखरे परिवारों को मिलाने का कार्य किया जा रहा है। महिला परामर्श केन्द्र की समझाईश पर कई परिवार लभान्वित हो रहे है एवं लगातार काउंसलिंग की जा रही है।
निगरानी/गुण्डा बदमाश
जिले में कुल 13 गुण्डा बदमाशों को सूची में रखा गया है। वहीं वर्ष 2022 में 01 निगरानी बदमाश को सूची में लाया गया है जिल में कुल 22 निगरानी बदमाशों को सूची में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button