Latest Newsउत्तरप्रदेश

Video/ इटावा- युवक की हत्या से आक्रोशित महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

इटावा/बसरेेेहर

बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मेहंदी निवासी 24 वर्षीय अवनीश कुमार पुत्र बाबूराम 5 अप्रैल की शाम से लापता थे जिनके अपहरण का मुकदमा कल मंगलवार को दर्ज किया गया था मुकदमा दर्ज होने के कुछ घंटों उपरांत ही अवनीश का शव बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हर्राय में स्थित एक कुएं में पड़ा मिला था।

अवनीश के परिजनों का आरोप है कि अवनीश का पहले अपहरण किया गया और उसके बाद उसकी बेदर्दी से हत्या कर दी गई परिजनों ने बताया कि अवनीश की दोनों आंखें टूटी हुई थी व दांत की बत्तीसी भी टूटी हुए थी परिजनों का कहना है अवनीश को बुरी तरीके से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया गया और उसके बाद अवनीश की लाश को कुएं में डाल दिया गया आज जब अवनीश का सब पोस्मार्टम हाउस से उसके गांव आ रहा था तभी गांव की महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने इटावा बरेली नेशनल हाईवे को कस्वा बसरेहर में कला बंबा के पास जाम कर दिया और महिलाएं हाइवे पर लेट गई और पुलिस विरोधी नारेबाजी होने लगी बड़ी संख्या में चौबिया वैदपुरा बसरेहर थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे ओर एम्बुलेंस में रख्खा शव जाम की जगह से हटाकर अवनीश के घर पहुचाया जिसपर उग्र महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे नारों में एक ही आवाज गूंजती रही अवनीश के हत्यारों को पकड़ो जिस पर बसरेहर थाना प्रभारी ने कहा कि हम ने नामजद लोगों को पकड़ लिया है आप जाम खोल दें लेकिन महिलाएं इस बात को मानने को तैयार नहीं थी मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष बीपी सिंह व उनके साथ आए समर्थकों ने पीड़ित महिलाओं को समझाया और कहा कि आप के नामजद लोगों को पकड़ लिया गया है आप जाम खोल दें आप लोगों के साथ कोई भी नाइंसाफी नहीं होगी हम सब लोग आपके साथ हैं महिलाओं ने उनकी बात को मानते हुए जाम खोला और ओर गांव में चली गयी पुलिस कस्टडी में अवनीश का अन्तिमसंस्कार किया गया मौके पर हालात को देखते हुए बसरेहर चौबिया वैदपुरा थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे करीब एक घण्टे इटावा बरेली हाइवे जाम रहा। पुलिस ने अवनीश के अपहरण में कल्लू पुत्र रघुनाथ व बलराम पुत्र अंगद सिंह इन दो लोगो के खिलाफ कल मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजेमुकदमा पंचीकृत किया था और अवनीश का शव मुकदमा दर्ज होने के उपरांत करीब 5 घण्टे बाद शाम करीब 5 बजे नगला हर्राय के पर एक कुँए से बरामद किया था।

video/

 

 

 

Related Articles

Back to top button