Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

नशे का महिला गैंग: दो महिला समेत तीन हुए गिरफ्तार, दवा की आड़ में बांट रही थी नशा, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नशे के 3 सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा

– राजन सिंह चौहान –

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को नशे के जाल में घेरने की तैयारी है। नशीली दवाओं के माध्यम से युवाओं को नशे के जाल में धकेलने वाले वैसे गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसकी सरगना महिला सदस्य थी। पुलिस ने इस मामले में दो महिला समेत युवक को गिरफ्तार किया है। रैकेट के सदस्यों से बड़ी मात्रा में ब्यूप्रेनेक्स एवं इविल के एम्पुल बरामद किए गए हैं फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।दरअसल जिले में नशे का कारोबार चरम पर है यहां पर गांजा शराब के अलावा नशीली दवाओ के माध्यम से अवैध नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी नशे के कारोबारी अलग-अलग तरीके से नशे के तरीके का परिवर्तन एवं व्यवसाय कर रहे हैं, रेलवे स्टेशन एवं निचली बस्ती में नशीली दवाओं के माध्यम से किशोर एवं युवा वर्ग के बच्चों को नशे के लत को लगाने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने मुखबिर लगा रखे थे, ऐसी ही एक सूचना मिली कि गौरेला थाना के निचली बस्ती मोहल्ले की बबली साहू, नसरीन एवं प्रिन्स रजक जो लगातार नशीली दवाओं का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने योजना बध्य तरीके से दबिश देकर आरोपियो के कब्जे से क्रमश. बबली साहू – ब्यूप्रेनेक्स इन्जेक्शन 2ml 14 नग (28ml) कीमती प्रत्येक 25 रूपये । एविल इन्जेक्शन 10V 48 नग (480V) कीमती प्रत्येक 23.07 रूपये ।

08 नग मोबाईल तथा बिकी रकम 3600 रूपये जुमला कीमती 71457.36 रूपयेनसरीन से- ब्यूप्रेनेक्स इन्जेक्शन 2ml 17 नग (34ml) कीमती प्रत्येक 25 रूपये । एविल इन्जेक्शन 10ml 62 नग (620ml) कीमती प्रत्येक 23.07 रूपये । 01 नग मोबाईल तथा बिकी रकम 4400 रूपये जुमला कीमती 16255.34 रूपये । एवं प्रिन्स रजक से ब्यूप्रेनेक्स इन्जेक्शन 2 ml 12 नग (24ml) अलग-अलग नशीली दवाओं को जप्त किया है साथ ही पुलिस ने की माने तो नशे की चपेट में आए युवाओं के पास पैसे नहीं होने पर उनसे अमानत के तौर पर मोबाइल या अन्य घर के कीमती सामान रख कर भी नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता था,,फिलहाल पुलिस पूरे मामले में काफी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ नशे के सामान लेने को मोबाइल भी गिरवी रखकर इन लोगो के द्वारा उपलब्ध कराया जाता था।।फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button