Breaking newsLatest Newsरायगढ़

प्रेस क्लब की बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित

प्रेस क्लब की बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित

कोल कारोबारी अनूप बंसल के कृत्य की कड़ी भर्त्सना

नरेश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष,प्रेस क्लब रायगढ़

आलोक पांडेय/

रायगढ़- रायगढ़ प्रेस क्लब की एक अत्यावश्यक बैठक आज 4 अगस्त रविवार को अपरान्ह 12 बजे स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित की गई l बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा व सचिव दिनेश मिश्रा की अनुमति से विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए l बैठक में सर्वप्रथम रायगढ प्रेस क्लब के पुनर्गठन पर चर्चा हुई l पत्रकारों के मध्य इस बात पर सर्वानुमति बनी कि आम सहमति से पत्रकार संघ का चुनाव करा लिये जाए l किन्ही कारणों से आम सहमति नही बन पाती तो चुनाव अपरिहार्य होगा l इसके लिए बकायदा चुनाव संचालन समिति का गठन होगा जिसके सदस्य पत्रकार साथियों द्वारा तय किये जायेंगे l
दूसरा प्रस्ताव पत्रकार साथी रामकुमार देवांगन को उचित उपचार के लिए यथा संभव मदद के लिए लाया गया जिस पर सभी बिरादरान साथियों ने अपनी सहमति व्यक्त की है l
तीसरा अंतिम महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव क्लब के सदस्य व पत्रकार साथी द्वय आलोक पांडेय व अमित पांडेय द्वारा प्रस्तुत आवेदन को लेकर था जिसमें अनूप बंसल नामक किसी कोल कारोबारी व ट्रांसपोर्टर द्वारा उन पर भयादोहन का आरोप लगाते हुए कतिपय अखबारों में विज्ञापन के रूप में नोटिस प्रकाशित कराया गया था।

दिनेश मिश्र, सचिव, प्रेस क्लब रायगढ़

नोटिस में पत्रकार द्वय पर मनगढंत आरोप लगाते हुए उनकी चरित्र हत्या का प्रयास किया गया । चर्चा में पत्रकारों ने माना कि नोटिस का प्रकाशन बिना किसी सक्षम न्यायालय की अनुमति के तथा तामिल कराने की प्रक्रिया से परे रहकर कराया गया है। इस पर समय रहते रोक नही लगने तथा किसी गलत परंपरा के कायम हो जाने की स्थिति में संवाददाताओं के लिए परेशानियां उत्पन्न होगी जो कि स्वस्थ पत्रकारिता के लिये घोर अनुचित है l प्रेस क्लब पत्रकार साथी आलोक पांडेय व अमित पांडेय के साथ खड़ा है l प्रेस क्लब रायगढ ने कोल कारोबारी अनूप बंसल के इस कृत्य को सर्वथा अनैतिक तथा पत्रकारिता पर हमला निरूपति किया l समवेत स्वर में सभी पत्रकारों ने कोल कारोबारी व ट्रांसपोर्टर के इस कृत्य को भर्त्सना के योग्य माना तथा कटुतम शब्दो मे निंदा की है l इस दौरान भारी संख्या में प्रेस के साथी मौजूद रहे ।
उक्ताशय की जानकारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वासु मोदी व सचिव दिनेश मिश्रा ने दी है l

Related Articles

Back to top button