Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा में घोषणा के बाद डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा में घोषणा के बाद डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

rajan singh chauhan/
रायपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप पुलिस महानिदेशक  डी.एम.अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, किसी भी जिले में अवैध शराब की बिक्री और सट्टा का मामला सामने आने पर पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने राज्य में अवैध शराब की बिक्री और सट्टा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आज विधानसभा में भी मुख्यमंत्री बघेल ने उक्ताशय की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। डीजीपी अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और सट्टा के मामले सामने आने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने संबंधित थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button