Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

देखें वीडियो बिग ब्रेकिंग चिरिमिरी

राजन सिंह चौहान ” संपादक “

एमसीबी/चिरिमिरी। एमसीबी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है
एमसीबी जिले के secl चिरिमिरी क्षेत्र के कुरासिया उपक्षेत्र के अंतर्गत डोमनहिल आमानाला की बंद पड़ी माइंस से कोयला चोर माफिया के द्वारा फिर से कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था
उक्त बंद पड़ी माइंस से आज फिर से अवैध कोयला जप्त किया गया है
उक्त जप्त कोयला को secl प्रबंधन को सौप दिया गया है
उक्त जप्त अवैध कोयला लगभग 70 से 80 बोरा की बात सामने आई है जिसे आज ट्रक ट्रेक्टर के माध्यम से पार करने के जुगत में चोर थे
एमसीबी जिले के secl चिरिमिरी क्षेत्र के कुरासिया उपक्षेत्र के अंतर्गत डोमनहिल आमानाला की बंद पड़ी माइंस से कोयला चोर माफिया के द्वारा फिर से कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था
जिसे सरगुजा रेंज के तेज तर्रार आईजी रामगोल गोपाल गर्ग के निर्देशन में एसपी टी आर कोसिमा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया एमसीबी द्वारा बंद करा दिया गया था
उक्त बंद पड़ी माइंस में एक माह पूर्व बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कोयला भी जप्त किया गया था
उक्त अवैध कोयला के आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है जिन्हे अभी तक चिरिमिरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता नहीं पाई है
वही उक्त माइंस से आज फिर से कोयला माफिया द्वारा चोरी से कोयला निकाले की सूचना आईजी सरगुजा रेंज को मिलने पर गंभीरता से लेते हुए उनके निर्देशन पर एमसीबी पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के नेतृत्व में जप्त कर उक्त अवैध कोयला को secl कुरासिया उपक्षेत्र को सुपुर्द किया गया है
सबसे हैरान करने वाली बात है की
उक्त चोरों को स्थानीय पुलिस का बिलकुल भी डर नहीं रह गया है दिनदहाड़े चिरिमिरी थाने से महज 1 से डेढ़ किमी की दूरी पर दिन दहाड़े कोल माफियाओं के इसारे पर चोरों द्वारा बंद पड़ी उक्त माइंस से कोयला निकला जा रहा था
जप्त कोयला लगभग 70 से अस्सी बोरा होने की बात सामने आ रही है जिसे secl कुरासिया को सुपुर्द कर दिया गया है

देखिए वीडियो

 

Related Articles

Back to top button